Featuredदेश

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एक्शन मोड में राज्य सरकारें, अब पटना के खान सर के कोचिंग सेंटर में पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम, जानिए क्या मिला..

Spread the love

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों का प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. बिहार के पटना में कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी की ओर से एक टीम गठित की गई थी. इस टीम ने पटना में कई कोचिंग संस्थानों का जायजा लिया. इस बीच, खान सर के कोचिंग सेंटर की जांच करने एसडीएम अपनी टीम के साथ पहुंचे.

पूरी दुनिया है खान सर की ख्याति

पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ भिखना पहाड़ी इलाके में पहुंचे. यहां पर जितने भी कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, उन्होंने उनका जायजा लिया. इसके बाद श्रीकांत कुंडलिक खान सर जीएस रिसर्च सेंटर में पहुंचे, लेकिन यहां खान सर को ढूढ़ने में एसडीएम के पसीने छूट गए.

एसडीएम ने खान सर से की बाचतीत

खान सर के कर्मचारियों ने एसडीएम को पहले क्लास रूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर-नीचे करवाया, लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया. एसडीएम खान सर को ढूढ़ने लगे तो खान सर के कर्मचारी फिर एसडीएम को घुमाने लगे. 10 मिनट बाद एसडीएम ने खान सर को ढूंढ लिया. इस दौरान अधिकारी ने खान सर से उनके कोचिंग संस्थान के बारे में बातचीत की.

खान सर ने अफसर से समय मांगा

एसडीएम और उनके लाव लश्कर के साथ मीडियाकर्मियों को देख खान सर असहज होने लगे. उन्होंने मीडियाकर्मियों को अपने कमरे से बाहर कर दिया. मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद एसडीएम भी बाहर आ गए. एसडीएम ने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज उनके दफ्तर आकर दिखाएंगे.

30 कोचिंग सेंटरों की जांच

एसडीएम ने बताया कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटरों की जांच की, जिसमें पाया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे हैं, कई कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. कई संस्थानो में फायर सिस्टम होना चाहिए, फायर एनओसी होनी चाहिए, वो भी नहीं हैं. सबकी लिस्ट बनाई गई है. जल्द ही ऐसे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को बड़ा हादसा हुआ. यहां एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें तीन छात्रों के दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद से दिल्ली सहित अलग-राज्यों में चल रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है ‘आटा-साटा प्रथा’ ने जिसने छीन ली थी लड़की की मुस्कान, अब SP से मुलाकात कर प्रेमी जोड़े ने लगाई मदद की गुहार 

यह भी पढ़ें: वायनाड भूस्खलन त्रासदी: बचाव कार्यों में जुटे RSS और सेवा भारती के स्वयंसेवक, राहत शिविर किया स्थापित

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ बेडरूम में थी पत्नी, फिर पति ने जो किया खुला रह गया सबका मुँह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button