दिल्ली और पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बनेगी ‘आप’ की सरकार, काेरबा में स्वास्थ्य व शिक्षा हाेगा चुनाव का मुख्य मुद्दा: विशाल केलकर

- Advertisement -

कोरबा विधानसभा में आप प्रत्याशी केलकर ने प्रेस वार्ता में बताया जिले के चारों विधानसभा में बदलाव की बयार

कोरबा/स्वराज टुडे: आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कोरबा विधानसभा से इस बार पार्टी ने विशाल केलकर पर भरोसा जताया है। रविवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में विशाल केलकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जनता अपनी पीढ़ी सुधारने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिला रही है l

भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टू बट्टू – विशाल केलकर

विशाल केलकर ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीति मिल बांटकर खाने की है । दोनों में सरकार चाहे किसी की भी बने फायदा दोनों पार्टी के नेताओं को होता है।

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगीl इसके अलावा शिक्षा की गारंटी ,स्वास्थ्य की गारंटी और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी भी आम आदमी पार्टी दे रही हैl आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो 10 लाख बेरोजगारों की सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगीl बेरोजगारों को प्रतिमा ₹3000 सहायता राशि दी जाएगीl इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 सम्मान राशि दी जाएगी l बुजुर्गों को तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा सरकार कराएगी l शहीदों सम्मान राशि एक करोड़ दी जाएगीl सभी विभागों के संविदा ,प्लेसमेंट ठेका, व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगाl किसानों और जनजातियों के लिए गारंटी का आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान इसका ऐलान करेंगेl

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल केलकर ने यह भी कहा कि आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया आम आदमी पार्टी के चिन्ह से चुनाव लडना मेरे लिए गौरव की बात है ।

स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है काेरबा, दिलाएंगे हक

विशाल केलकर ने काेरबा विधानसभा समेत जिले काे लेकर आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता बताई। उन्हाेंने कहा कि यह चुनाव धनबल का नहीं बल्कि विचाराें का हाेगा। काेरबा विधानसभा क्षेत्र में आम जनता बदलाव चाहती है क्याेंकि काेरबा विकास के साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अब तक पीछे है। यहां अब तक सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज नहीं खुली, कामचलाऊ काॅलेज खुली वाे भी बंद हाेने की स्थिति में है। सरकारी अस्पतालाें का हाल भी बुरा है। इसलिए काेरबा विधानसभा में स्वास्थ्य व शिक्षा ही मुख्य मुद्दा हाेगा। पार्टी काे सभी क्षेत्राें से जनता का समर्थन मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जाेश से आम आदमी पार्टी काे जीत दिलाने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर हम कोरबा में इन सभी संभावनाओं को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे और कोरबा को प्रदेश के पटल पर उचित स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे।

प्रदेश में परिवर्तन सिर्फ ‘आप’ की नहीं, हर नागरिक की मांग- विशाल केलकर

यह लड़ाई सिर्फ आम आदमी पार्टी या मेरी नहीं है पूरे कोरबा की है आप सभी से अनुरोध है की कोरबा का प्रत्येक नागरिक इसमें अपनी भूमिका निभाए और परिवर्तन की शुरुवात कोरबा से करने में हमारा सहयोग करें। इस पत्रकार वार्ता में जिला सचिव शत्रुघन साहू, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, इवेंट प्रभारी संतोष सिंह, मुशाहिद अंसारी कन्हैया राठौर, लखन साहू, इब्राहिम खान, अमित उपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में आप पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
872SubscribersSubscribe

बेंगलुरु में गर्ल्स पीजी में घुसकर महिला की गला रेतकर की...

बेंगलुरु/स्वराज टुडे: कर्नाटक के बेंगलुरु में बिहार की एक 24 साल की महिला की हत्या का मामला सामने आया है। शहर के एक पीजी...

Related News

- Advertisement -