मुम्बई/स्वराज टुडे: मुम्बई के मेयर हॉल में संस्कार सेना द्वारा आयोजित समारोह में डॉ कृष्णा चौहान को संगीतकार दिलीप सेन, एसीपी संजय पाटिल, तेज सप्रू और रमेश गोयल के हाथों श्रवण कुमार अवार्ड से सम्मानित किए गए। इस सम्मान के लिए कृष्णा चौहान ने आयोजको का आभार जताया।
बता दें कि हाल ही में महान संगीतकार इस्माइल दरबार ने “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” का पोस्टर लॉन्च किया है जिसका आयोजन डॉ कृष्णा चौहान द्वारा किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को भव्य रूप से “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024” के तीसरे सीज़न का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में दोपहर 1 बजे से होने जा रहा है। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में सराहनीय काम किया है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद होंगी। राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 समारोह में बीजेपी विधायक डॉ भारती लावेकर, निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, उदित नारायण, इस्माइल दरबार, मेहुल कुमार, अली खान, सोमा घोष, दिलीप सेन, ऋतु पाठक, दीपा नारायण झा, के के गोस्वामी, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव, बीएन तिवारी, योगेश लखानी, सुनील पाल सहित कई सेलेब्रिटीज़ के शामिल होने की संभावना है।
इस समारोह में विशिष्ट व्यक्तित्व को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय रत्न सम्मान उन उत्कृष्ट व्यक्तियों/संगठनों की मान्यता और सम्मान में है, जिन्होंने कर्तव्य की सीमा से ऊपर उठकर जीवन के अलग अलग क्षेत्र में बेमिसाल प्रदर्शन किया है।
बता दें कि इस अवार्ड समारोह का सीजन 2 बेहद सफल रहा और अब डॉ कृष्णा चौहान इसके तीसरे सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में पहले स्थान पर माने जाते हैं।
Editor in Chief