Featuredछत्तीसगढ़

दिनदहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला, पूर्व विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

Spread the love

*अपराधियों के हौसले बुलंद…
* गुरुर थाना प्रभारी टीएस पट्टावी ने पीड़ित पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार…
* पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित 5 लोगों के खिलाफ गुरूर थाने में धारा 191 (2), 296, 115 (2), 351(2) (3),140 (3) के तहत अपराध दर्ज ।

छत्तीसगढ़
बालोद/स्वराज टुडे:  मीडियाकर्मी विनोद नेताम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार 30 जुलाई की है जहां गुरूर मुख्यालय में ग्राम परसुली निवासी आदिवासी पत्रकार विनोद नेताम पर प्राणघातक हमला किया गया। कुछ लोगों और साथियों ने घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती करवाया। हमले से विनोद नेताम के सिर पर गहरी चोट आई है। जब इस बात की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को हुई तो सभी गुरुर थाने में एफआईआर कराने पहुंचे।

पत्रकार पर हुए हमले से पत्रकार जगत में काफी आक्रोश है। प्रदेश व जिले के पत्रकारों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुये हमला करने वाले को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

घायल अवस्था में पत्रकार विनोद नेताम

IMG 20240731 WA0045

गंभीर रूप से घायल विनोद नेताम अस्पताल में भर्ती है। बड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को गुरूर मुख्यालय में ग्राम परसुली निवासी विनोद नेताम से मारपीट मामले में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित 5 लोगों के खिलाफ गुरूर थाने में धारा 191 (2), 296, 115 (2), 351(2) (3),140 (3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एसडीओपी राजेश बागड़े ने बताया कि मारपीट की घटना होने के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व विधायक सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। नियमानुसार आगे की कार्यवाही होगी।

विनोद नेताम ने बताया कि पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, सुमित राजपूत, साजन पटेल, ओंकार महल्ला, तुलेश सिन्हा और अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की है। वे पत्रकार साथी अमित मंडावी के साथ गुरूर आकर मिष्ठान भंडार में नाश्ता कर रहे थे, तभी सुमित राजपूत और तुलेश सिन्हा जबरदस्ती अपने कार में बिठाकर पूर्व विधायक के कार्यालय में ले गए। बता दें कि पत्रकार विनोद नेताम पर जानलेवा हमला करने की नियत से ये लोग इनके घर भी गए थे और उन्होंने पत्रकार विनोद नेताम की पत्नी और बच्चों के साथ भी बदतमीजी की।

यह भी पढ़ें :  साहू समाज एवं वस्त्रकार समाज के पदाधिकारियों ने किया भाजपा में प्रवेश, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय पर जताया भरोसा

गुरुर में पत्रकार के ऊपर अपराधियों द्वारा किये गए प्राण घातक हमला के विरोध जिले के पत्रकार एक जुट हो गए है। प्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले सुशासन पर गंभीर सवालिया निशान हैं। पत्रकारों ने कहा कि जिस राज्य में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के साथी सुरक्षित नहीं हैं, उस राज्य की जनता भला कैसे सुरक्षित रहेगी। अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें फौरन गिरफ्तार करने, घायल पत्रकार का सरकारी खर्च पर समुचित इलाज कराने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई है।

बता दे की गुरूर टीआई टीएस पट्‌टावी पत्रकार पर हुए हमले की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद गुरूर टीआई ने उच्चाधिकारियों की फटकार पर पत्रकार विनोद नेताम पर हुए प्राणघातक हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। वही पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा और गुंडों द्वारा पत्रकार विनोद नेताम के घर जबरन घुसकर उनकी पत्नी के साथ अश्लील गाली गलौज भी की गई जिसकी भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

IMG 20240731 WA0047

बता दें कि टीआई टीएस पट्‌टावी का पत्रकारों से पुरानी दुश्मनी है वे ज्यादातर पत्रकारों के खिलाफ हमलावर अपराधियों को संरक्षण देने का बार बार प्रयास करते है। वही पत्रकार विनोद नेताम पर प्राणघातक हमला होने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी, वही घंटो बाद आखिरकार रिपोर्ट दर्ज की गई। ये थाना प्रभारी जहां भी रहे इन्होंने पत्रकारों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया है। ये जिस थाना क्षेत्र में नियुक्त होते है वहां अराजक तत्वों का बोल बाला बढ़ जाता है क्षेत्र में जुएं, सट्टे, अवैध शराब, चोरी डकैती, बलात्कार जैसे संगीन अपराधो का ग्राफ आसमान छूने लगता है। पुलिसिया रिकार्ड में आसमान छूते ग्राफ में कमी लाने ये प्रिय अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करते और ऊपर अधिकारियों को बताते सब कुशल मंगल है। वे जब राजहरा थाना प्रभारी से तो वहां अपराधियों का हौंसला इतना बुलंद था कि पूछो मत। राजहरा के एक वरिष्ठ पत्रकार के घर का पूरा सामान चोरी होने की इन्होंने रिपोर्ट तक नही लिखी उल्टे पत्रकार को मां की अश्लील गाली देकर थाने से धक्के देकर निकलवा दिया था। वही राजहरा के प्रमुख अखबारों के पत्रकार इस मामले पर चुप्पी साधे रहे। ये जिस जिस थाने में पदस्थ रहते है वहां थाने की गाड़ियों में डीजल की खपत भी अत्यधिक बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें :  अवैध रेत उत्खनन एवं भंडारण करने वाले रेत माफिया के विरुद्ध हुई औपचारिक कार्यवाही

यह भी पढ़ें: हाथियों ने ग्राम हरमोर व लमना में मचाया जमकर उत्पात, धान व मक्का की फसल को रौंदा

यह भी पढ़ें: गुरुश्री मिनरल प्लांट में ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

यह भी पढ़ें: भारी बारिश से उफान पर शिप्रा नदी, कई मंदिर डूबे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button