दांत का इलाज करने गई महिला की इंजेक्शन लगने से हुई मौत, डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर हुआ फरार

- Advertisement -
Spread the love

बिहार
गोपालगंज/स्वराज टुडे: गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव स्थित एक डेंटिस्ट द्वारा महिला को इंजेक्शन देने के बाद महिला की मौत हो गई। महिला दांत के इलाज कराने डॉक्टर के क्लीनिक में गई हुई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने क्लीनिक में पहुंच पर जमकर हंगामा किया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान बलरा गांव निवासी शैलेस महतो की पत्नी लीलावती देवी 36 वर्ष के रूप में की गई।

बताया जाता है की मृतका लिलावती देवी बुधवार की देर शाम दांत दर्द से परेशान थी। जिसके बाद गांव के पास ही एक डेंटिस्ट के पास एक निजी नर्सिंग होम में बरहिमा मोड के पास गई थी। मृतका के पति ने बताया कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने की वजह से पत्नी की मौत क्लीनिक में ही हो गई। उसके बाद उनका कंपाउंडर दीपू कुमार मृतका को बोलेरो गाड़ी में लाद कर इलाज कराने के बहाने गोपालगंज संदर अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टर अपना क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गए।

मामले को लेकर पति ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाई गई है।

डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में सिधवलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही। वहीं मृतका के पति ने लिखित आवेदन देकर डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,120SubscribersSubscribe
Rashifal

राशिफल 21 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल : 21 जनवरी का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क, सिंह और तुला राशि के लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहने...

Related News

- Advertisement -