दहेज लोभी पति समेत ससुराल पक्ष के 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार

- Advertisement -
Spread the love

बिलासपुर/स्वराज टुडे: श्रीमति किरन डोंगरे उम्र 25 वर्ष की शादी डेढ़ वर्ष पहले देवेंद्र कार्तिकेय निवासी बीजापुर थाना बीजापुर ज़िला बीजापुर के साथ हुई थी । शादी के कुछ महीने बाद से ही पति व सास, ससुर व ननद के द्वारा रोजमर्रा की घरेलू बात को लेकर प्रताड़ित करते थे।दहेज के नाम से हमेशा मानसिक एवं शारीरिक , आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते थे । दहेज में घटिया सामान लाई हो कह कर प्रताडित करते थे।

मायका से ससुराल की दूरी अधिक होने से सामान के बदले पीड़ित पक्ष 2 लाख दिए थे कि सभी जरूरत का सामान स्थानीय बाजार से खरीद लें , परंतु आये दिन तुम कुछ नही लाई हो, घर से 20 लाख पैसा लाओ कहकर दबाव बनाते थे । परिवार के कोई भी सदस्य शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे।

पीड़िता के द्वारा महिला थाने में आकर लिखित शिकायत देने पर महिला थाना बिलासपुर में थाना प्रभारी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय और IUCAW प्रभारी के निर्देशन में अपराध कायम कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

*नाम पीडिता का नाम-किरन डोंगरे पति देवेंद्र डोंगरे 25 वर्ष पता बोदरी, बिलासपुर
*अपराध कमांक– 12/24
*धारा- 498ए,34 भा.द.वि.
*नाम आरोपीगण –
01- पति देवेंद्र कार्तिकेय उर्फ दिवाकर(बस टिकट एजेंट)
02- ससुर रामप्रसाद कार्तिकेय(कृषक)
03- सास धनवती कार्तिकेय
(गृहिणी)
04-डेढ़सास(शासकीय शिक्षक)
*निवासी- बीजापुर नया बस स्टैंड के पास बीजापुर छत्तीसगढ़ छ.ग.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

पति ने विवाद के बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट...

छत्तीसगढ़ जशपुर/स्वराज टुडे: जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को...

Related News

- Advertisement -