दहेज के लिए पति बन गया हैवान, अपनी ही शिक्षिका पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा पति

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सूरजपुर/स्वराज टुडे: दहेज प्रताड़ना को लेकर आपने अनेक खबरें सुनी होंगी, लेकिन 21वीं सदी के पढ़े लिखे सभ्य समाज में दहेज प्रताड़ना का ऐसा रूप सामने आया है जिसे जानकर आपका भी खून खौल उठेगा।  सूरजपुर जिले के विश्रामपुर इलाके में एक कलयुगी पति का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पति अपनी शिक्षिका पत्नी से दहेज में कार लेने के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का धमकी दे रहा था। इसके बाद पीड़ित पत्नी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

पति को 5 लाख देने के बाद भी बढ़ता रहा डिमांड

सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पीड़िता के अनुसार शादी के दूसरे दिन से ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई थी और उससे पैसे की मांग की जाने लगी थी।  पीड़िता का आरोप है कि पिछले ८ महीने में लगभग उसने अपने पति को पांच लाख रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए हैं, लेकिन इतने में भी उसका मन नहीं भरा और वह कार खरीदने के लिए 10 लाख की मांग कर रहा था। जब पत्नी ने और पैसे देने में असमर्थता जाहिर की पति गुस्से से आग बबूला हो गया।

उसने अपनी पत्नी पर दबाव बनाने के लिए उसका ही अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा था । सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन सब में पीड़िता के पति के साथ ही उसकी सास और ससुर की भी सहभागिता थी।  इसके बाद पीड़ित शिक्षिका ने अपने पति शशांक वर्मा, ससुर सुरेश वर्मा और सास सीता वर्मा के खिलाफ विश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी ।

विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

इंसान के रूप में घूम रहे हैं पिशाच

ऐसे लोगों की हरकतें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आज समाज में इंसान के रूप में पिशाच भी घूम रहे हैं। शादी के समय पति-पत्नी एक दूसरे से सात जन्मों तक साथ निभाना का वादा करते हैं। ऐसे में अगर पति ही पत्नी का भक्षक बन जाए तो इसे क्या कहेंगे ? निश्चित ही ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है ताकि कोई कलयुगी पति आगे ऐसी हरकत करने की हिम्मत ना कर सके ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
996SubscribersSubscribe

राशिफल 15 नवंबर 2024 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल : आज 15 नवंबर दिन शुक्रवार का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन कृतिका नक्षत्र में चंद्रमा के संचार...

Related News

- Advertisement -