छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले के एक विद्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बेबी कोबरा विद्यालय में कहीं से प्रवेश कर गया। जी हां मामला हैं दर्री क्षेत्र के शिवनगर रूमगरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय का जहां रोजाना की तरह बच्चों की क्लॉसेस चल ही रही थी , कि तभी अचानक से एक शिक्षक की नज़र प्रवेश द्वार के एक किनारे बैठे बेबी कोबरा सांप पर पड़ गई। जब उसे भगाने की कोशिश की गई तो फन फैला कर एक जगह बैठ गया। फिर क्या किसी अनहोनी की आशंका से डरे शिक्षकों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दी।
मौके पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने बड़ी सावधानी से बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया तब कहीं जाकर बच्चों के साथ शिक्षकों ने राहत की सांस ली। साथ ही जितेन्द्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जितेन्द्र सारथी ने बताया बड़े सांपो से ज्यादा गुस्सैल और आक्रामक छोटे(बेबी )सांप होते हैं, ये काटने पर पूरा जहर सामने वाले के अंदर छोड़ देते हैं, जबकि वही बड़े ( व्यस्क) सांप अपना जहर सोच समझकर छोड़ते हैं।
*वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा*
*हेल्प लाइन नंबर*
*8817534455,7999622151*
Editor in Chief