त्योहारी सीजन में रखें सावधानी: ऐसे करें असली और नकली पनीर की पहचान

- Advertisement -

तीज त्योहारी सीजन आते ही खाने-पीने की चीजों में मिलावट भी खूब होने लगती है। अब त्योहारी सीजन है तो जाहिर सी बात है घर पर पकवान भी बनेंगे ही। मगर पकवान बनाने के लिये जिन चीजों का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वो कहीं नकली तो नहीं, इस बात पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है। पनीर की बात करें तो ये बड़ी तादाद में इस्तेमाल होता है। ऐसे में खासतौर से दिवाली के मौके पर पनीर में मिलावट होने लगती है।

पनीर सबका फेवरेट होता है। इससे डिश भी कई तरह की बनाई जाती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि पनीर में त्योहारी सीजन में मिलावट भी खूब होने लगती है। ऐसे में ये बात जान लेनी बहुत जरूरी है कि जिस पनीर का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वो नकली है या फिर असली।

ज्यादातर समय हम असली और नकली पनीर में फर्क नहीं कर पाते। क्योंकि नकली पनीर को इस तरह से तैयार किया जाता है कि ये खाने में कई बार आपको हूबहू असली पनीर जैसा ही लगेगा। ऐसे में हम यहां कुछ उपाय बताएंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए आप असली-नकली पनीर में फर्क कर सकते हैं। ये उपाय सामान्य जानकारी पर ही आधारित हैं।

सबसे पहले तो ये बता दें कि असली पनीर जरा सॉफ्ट होता है। वहीं नकली पनीर आपको उसकी तुलना में जरा सख्त लगेगा। वहीं आप नकली पनीर को ऐसे भी पहचान सकते हैं कि आप इसे मसलकर देखेंगे तो नकली पनीर एकदम चूरा-चूरा होने लगेगा। क्योंकि स्किम्ड मिल्क पाउडर ज्यादा दवाब झेल नहीं पाता।

असली पनीर की सब्जी बनाते हैं तो ये बनाते हुए कई बार टूट जाता है क्योंकि ये सॉफ्ट होता है। वहीं नकली पनीर की बात की जाए तो ये पकाने पर या तो गलने लगता है या फिर रबड़ जैसा हो जाता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखकर भी आप असली और नकली पनीर में फर्क पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, दिल्ली पुलिस ने देशभर से 7 शूटर्स किए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में Washington Sundar की मेहनत पर फिरा पानी, पहले ही दिन तय हो गई टीम इंडिया की हार

यह भी पढ़ें: शादी के 8 साल बाद हुआ था बच्चा, फिर जन्म के 19 दिन बाद माँ ने ही नवजात को दे दी दर्दनाक मौत, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
512FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

प्रिंसिपल को गोली मारने वाला आरोपी छात्र गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी...

मध्यप्रदेश छतरपुर/स्वराज टुडे: प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की...

Related News

- Advertisement -