
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा अंचल के राताखार से प्रगति नगर दर्री जाने वाले बायपास मार्ग पर एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और तोड़फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
उधर घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण थी।
यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन लखनऊ के होटल में खूनी खेल, युवक ने मां समेत चार बहनों को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये के चक्कर में शिक्षिका ने ‘खो दी नौकरी’

Editor in Chief