छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में एक महिला समेत कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है । वहीं एक अन्य महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की ।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा से अर्टिगा कार में सवार होकर 5 लोग बिलासपुर आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर-रतनपुर रोड के भरारी गांव के पास हादसा हुआ है।रतनपुर थाना क्षेत्र का मामला है। इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सभी मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पंचनामे की कार्रवाई के बाद उन्हें पोस्टममार्टम के लिए भेज दिया है।
Editor in Chief