मुम्बई/स्वराज टुडे: मुकेश खन्ना के सीरियल ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनने जा रही है। अभी तक एक्टर के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसी चर्चा थी कि रणवीर सिंह लीड रोल कर सकते हैं लेकिन मुकेश खन्ना ने इससे इनकार किया।
उन्होंने एक पोस्ट लिखकर कहा कि उनके जैसी इमेज वाला एक्टर यह नहीं कर सकता। अपने यूट्यूब चैनल पर भी वह बेबाक राय रखते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने एकता कपूर और कपिल शर्मा पर भड़ास निकाली। एकता कपूर के ‘महाभारत’ को लेकर वह पहले भी उनकी आलोचना करते रहे हैं।
बेबाक तरीके से रखते हैं राय
मुकेश खन्ना ने डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए एकता कपूर को लेकर कहा, ‘मैं बेबाक तरीके से बोल जाता हूं जबकि बाकी लोग नहीं बोलते हैं।’ आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने ड्रग्स के खिलाफ बोला, किसी ने पोर्नोग्राफी बनाई मैंने उसके खिलाफ बोला, कोई भी बात इंडस्ट्री में बुरी होती है, धर्म के खिलाफ बनाते हो, जैसे अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम थी, तो मैं उसके खिलाफ बोल जाता हूं।’
एकता कपूर पर बोले
एक्टर कहते हैं, ‘मैं एकता कपूर के खिलाफ बोल गया तो कल को एकता कपूर फिल्म बनाएगी मुझे नहीं लेगी। मैं उससे बाहर हूं। मुझे हाथ फैलाना नहीं आता। तू क्या देगी कामचोर, तूने तो महाभारत का सत्यानाश कर दिया। अब ये बात बोलने का दम किसी और एक्टर में नहीं है। अजय (देवगन) के खिलाफ, शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ… मुझे लगता है कि मैं थोड़ा मूर्ख हूं। मुझे अब कोई एम्बिशन नहीं है।’
कपिल के शो से बनाई दूरी
कपिल शर्मा के शो में ‘महाभारत’ की पूरी टीम गई थी लेकिन मुकेश खन्ना नहीं गए थे। इस पर उन्होंने कहा, ‘वह (कपिल) राम की इज्जत नहीं करता तो भीष्म पितामह की क्या करेगा। मुझे उसका सवाल पसंद नहीं आया था जब अरुण गोविल से कहा कि देखो-देखो ये राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनता है। इसलिए मैं नहीं गया। कपिल ने मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोला लेकिन ‘अधर्मवीर’ (गजेंद्र चौहान) ने मेरे खिलाफ बोला। मैंने कहा तुम तो पैसेंजर हो तुम क्यों बोल रहे हो।’
पहले से है कपिल से नाराजगी
उन्होंने आगे कहा, ‘कपिल से मैं पहले से भी नाराज था। बहुत पहले कृष्णा अभिषेक और कपिल शो चलाते थे। दोनों एक स्केच करते थे। उसमें कपिल शक्तिमान के ड्रेस में था। बेड था, उसके बगल में लड़की खड़ी थी, उसके पास फोन आता है और वह कहता है आ रहा हूं। वह देखकर मैं भड़क गया कि क्या बताना चाहते हैं ये लोग। इतनी गिरी हुई चीजें क्यों कर रहे हो। मैंने कृष्णा को फोन किया तो उसने कहा कि ये स्केच मैं करने वाला था कपिल ने ये ले लिया। तो उस दिन से मैं कपिल पर भड़का हुआ हूं।’
Editor in Chief