तीसरे टेस्ट में मिली हार नहीं हजम कर पाए बेन स्टोक्स, भारत पर लगाए धोखधड़ी के आरोप, अब ICC से की ये बड़ी डिमांड

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारत ने 434 रन से अपने नाम किया। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है।

हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम इंडिया की यह ऐतिहासिक जीत हजम नहीं हुई है और उन्होंने भारत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) से नियमों में बदलाव की चौंकाने वाली मांग की है। आइये आपको बताते हैं कि बेन स्टोक्स ने क्या कुछ कहा है और आईसीसी से उन्होंने कौनसे नियम को बदलने की गुहार लगाई है।

Ben Stokes ने दिया चौंकाने वाला बयान

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए मुकाबले के दौरान इंग्लैंड को कई बात अम्पायर्स कॉल के चलते नुकसान उठाना पड़ा। शायद यही वजह है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मैच खत्म होने के बाद इस नियम को ही समाप्त करने की अपील कर डाली। उन्होंने कहा,

“हम इस मैच में तीन बार अंपायर कॉल पर गलत एंड पर रहे हैं और यह DRS का हिस्सा है। आप या तो सही पक्ष पर हैं या गलत पक्ष पर। दुर्भाग्य से, हम गलत पक्ष पर रहे। आप बस समान अवसर चाहते हैं। अंपायरों का काम अविश्वसनीय रूप से कठिन होता है, खासकर भारत में जब गेंद घूम रही होती है।”

Ben Stokes ने नियम को खत्म करने की उठाई मांग

इंग्लैंड के कप्तान ने अम्पायर्स कॉल को खत्म करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा, “मेरी निजी राय है कि अगर गेंद स्टंप्स पर लग रही है, तो यह स्टंप्स पर ही लग रही है। अगर मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं तो उन्हें ‘अंपायर कॉल’ को हटा देना चाहिए। हालांकि, मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहता, क्योंकि ऐसा लगता है हम गिड़गिड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम अंपायर कॉल की वजह से टेस्ट मैच हार गए।”

मैच की बात करें, तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 445 रन टांग दिए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम केवल 319 रन पर सिमट गयी और भारत को पहली पारी के आधार पर 125 रन की लीड मिल गई। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 430 रन बना दिए। इस तरह इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वे केवल 122 रन पर ढेर हो गए और भारत को 434 रन की बड़ी जीत मिल गई।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

पति ने विवाद के बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट...

छत्तीसगढ़ जशपुर/स्वराज टुडे: जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को...

Related News

- Advertisement -