Featuredदेश

तीसरी मंजिल के छज्जे पर बैठकर महिला अपने सहकर्मी से कर रही थी प्रेमालाप, तभी घट गई ऐसी घटना कि मच गया हड़कंप, देखें वीडियो..

महाराष्ट्र
डोंबिवली/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के डोंबिवली से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक बहुमंजिला इमारत में एक महिला तीसरी मंजिल के छज्जे पर बैठकर सहकर्मी से प्रेमालाप कर रही थी, तभी अचानक वो नीचे गिर जाती है और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है. उसकी मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

छज्जे पर बैठकर कर रही थी फोन पर बात 

बता दें कि डोंबिवली में एक महिला एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में काम किया करती थी. एक दिन अचानक उसके मोबाइल पर किसी दोस्त का कॉल आता है, तभी वो तीसरी मंजिल के छज्जे की दीवार पर बैठकर बात कर रही थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर हंसी मजाक चल रही थी. इसी बीच पर वहां पर महिला का सहकर्मी पहुंच जाता है और एकाएक उसके गले लग जाता है.

गले लगते ही बिगड़ गया संतुलन और फिर..

गले लगने के बाद दोनों अपना संतुलन खो बैठते हैं. तभी महिला अचानक फिसल जाती है और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है, वहीं महिला का सहकर्मा भी फिसलता है और वो एक छज्जे को पकड़ लेता है, जिस वजह से सहकर्मी की जान बच जाती है. हालांकि जब महिला गिरते ही रहती है तो वो बहुत तेज आवाज में चिल्लाती भी है.

पुलिस मौके पर पहुंची

वहीं महिला की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग महिला को बचाने के लिए दौड़ते है, लेकिन वे बचा नहीं पाते हैं. इस घटना के बारे में, जैसे ही पुलिस को सूचना मिलती है, तो वो मौके पर पहुंचती है. वहां से फिर महिला को हॉस्पिटल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,.

यह भी पढ़ें :  शिव पुराण: संतान के रूप में आते हैं पूर्वजन्म के संबंधी ! अपना हिसाब करते हैं चुकता, जानें हैरान करने वाली बातें

यह भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने खेला खूनी खेल, प्रेमिका और उसके पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला, तीन की मौत

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के काले कारनामों को लेकर सामने आई चिठ्ठी ने उड़ाई कांग्रेस आलाकमान की रातों की नींद, बघेल हो सकते हैं पार्टी से निष्कासित ! साय सरकार को जनता की बड़ी नसीहत

यह भी पढ़ें: किरण बेदी ने किया सेफ्टी अलार्म से युक्त एवरैडी साइरेन टॉर्च का अनावरण, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तीकरण की दिशा में नया इनोवेशन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button