छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वार्ड क्रमांक 42 शिवनगर रूमगरा में सार्वजनिक भोजली उत्सव समिति दौरा भोजली पर्व का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सावन महीने की नवमी तिथि को छोटी,छोटी टोकरियां में मिट्टी डालकर उनमें गेहूं के दाने बोए जाते हैं। ये घने दाने, गेहूं, जौ, कोदो,अरहर, मूंग उड़द आदि के होते है, राखी के दूसरे दिन भोजली का विसर्जन किया जाता है। ये आपसी प्रेम, भाईचारा बढ़ाने का पर्व है। किसान अच्छी फसलों के लिए भोजली माता से प्रार्थना करते है। भोजली वास्तव में भू जल माता है जो कि गंगा मैया के स्वरूप है। उनसे मैं अंचलवासियों की सुख समृद्धि को प्रार्थना करता हूं । साथ ही उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा लगाने का आव्हान किया |
पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने कहा कि यह हमारे छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व है जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। हिंदुओं द्वारा सनातन समय से बरगद, पीपल, तुलसी, नदियों को पूजने की परंपरा चली आई है भोजली पर्व भी उसी का प्रतीक है मैं सभी को भोजली पर्व की शुभकामनाए देता हूं |
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद पुराईन बाई कंवर, पार्षद पुष्पा कंवर, भाजपा नेता सीताराम राठौर, कृष्णा यादव, पूर्व पार्षद हेतराम चंद्रा, कांता साहू, गोरेलाल चंद्रा, भरत साहू, अशोक अग्रवाल, बद्री अग्रवाल, तुलबीर सिंह सहित समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे |
Editor in Chief