छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हास्पीटल कालोनी कोरबा निवासी अनिता डेविड स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जिला चिकित्सालय कोरबा में वरिष्ठ स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है । उन्होंने सिविल लाइन थाने में अपनी जूनियर स्टाफ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि दिनांक 30.05.2024 को दोपहर लगभग 01:40 बजे वो अपने कार्य का संपादन कर रही थी कि अचानक उसकी जूनियर स्टाफ नर्स चित्रलेखा केकरे जिनकी ड्यूटी 2 बजे से थी परन्तु यह मुझसे झगड़ने की नियत से ही समय से पहले बर्न युनिट में आ गयी और जोर-जोर से चिल्लाते हुए जातिगल गालियां देने लगी ।
अनिता ने उसे सफाई देते हुए कहा कि मैं मरीजो को दवाई देने और उनके कार्य में व्यस्त थी जो कि उसकी पहली प्राथमिकता है पर चित्रलेखा कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। उसने अनिता को जातिगत गालियां देते हुए उसके हाथ को मरोड़कर उसके सिर को दीवार से टक्कर मार दिया जिससे सिर में गंभीर चोट आयी है। वहीं उनके हाथों में सूजन और चोट के निशान है ।
इस दौरान चित्रलेखा ने दबंगई दिखाते हुए अनिता को धमकी दी कि उसे जहां उसकी शिकायत करनी है कर दे। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि अस्पताल के उच्च चिकित्सा अधिकारियों से उसके मधुर संबंध है ।
पीड़िता अनिता का कहना है उसके द्वारा पूर्व में भी ड्यूटी के दौरान उससे अभद्रता की गयी थी जिसकी निश्चित जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दिया गया था पर उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इस शिकायत पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294, 323 भादवि. का घटित होना पाये जाने से सिविल लाइन थाना की पुलिस द्वारा आरोपिया चित्रलेखा केकरे के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है । फिलहाल आरोपिया चित्रलेखा केकरे की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
Editor in Chief