
मुम्बई/स्वराज टुडे: वीमेंस डे के उपलक्ष्य में आयोजित अमर शहीद मंगल पांडेय अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस 2025 से बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान सम्मानित किए गए। स्टेज पर संगीतकार दिलीप सेन के हाथों उन्हें अवार्ड मिला। मुंबई के सिटिज़न होटल में प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स की ओर से इसका आयोजन आज 8 मार्च को महिला दिवस पर किया गया था। इसमे गेस्ट के रूप में दिलीप सेन के अलावा अली खान, एसीपी संजय पाटिल, आईजी मोहन राठौड़ और रामकुमार पाल उपस्थित रहे।
बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान खुद केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत 15 मार्च 2025 को मिस मिसेज इंडिया और नारी शक्ति सम्मान 2025 (सीज़न 4) का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में करने जा रहे हैं। डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के ज्यूरी सदस्यों में डॉ दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल और फ़ैशन डिज़ाइनर भारती छाबड़िया हैं। इस सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया जाएगा जो नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण हैं। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में कई मशहूर ऎक्टर, निर्देशक, संगीतकार, समाजसेवक की विशेष उपस्थिति होगी और स्टेज पर इन सब की मौजूदगी में इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Editor in Chief