छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के 26वाँ स्थापना दिवस एवं संस्थापक श्री के.एन. सिंह जी ने जन्म दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा आवश्यक सामाग्री “अपना घर” अनाथालय में उपहार स्वरूप प्रदान की गई, इसके माध्यम से बच्चों में सेवा भाव के प्रति अग्रसित करने का अवसर प्रदान किया गया।
इसके उपरांत श्री सर्वमंगला वृद्धाश्रम में भी वृद्धजनों को आवश्यक सामाग्री प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने हमें सेवा भाव के प्रति अपनी भागीदारी कैसे निभानी है और किस प्रकार हम सभी की सेवा कर सकते हैं, इसके बारे में अवगत करवाया। विद्यालय के प्राचार्य श्री डॉ. एस.एन. जेम्स जी ने कहा कि जन सेवा को अपनी नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए बच्चों एवं अभिभावकों को इस ओर अग्रसित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में विद्यालय एवं अभिभावकों का विशेष योगदान रहा। इस तरह हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: सिर्फ ₹4,000 से शुरू किया बिजनेस, आज ₹2.5 लाख महीने की कमाई, मां-बेटे ने मिलकर ऐसे किया कमाल
यह भी पढ़ें: उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में शामिल हुए जिले से तीन स्त्रोत व्यक्ति
Editor in Chief