
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 06/07/2024 दिन शनिवार को वन महोत्सव का आयोजन डी. डी.एम. पब्लिक स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना तथा समाज के विविध वर्गों का सहभागिता लेना था।
अतः इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अतिरिक्त समाजसेवी संस्था, मीडिया, बैंकिंग क्षेत्र एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना विशेष योगदान दिया। वन विभाग के द्वारा 1200 पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसमें वन विभाग (डी.एफ.ओ.) श्री अरविंद कुमार जी एवं (डी. एफ.ओ./प्रशिक्षु) श्री चंद्रकुमार अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम, कोरबा थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चंद्रकुमार अग्रवाल (डी.एफ. ओ./प्रशिक्षु) एवं श्री सुनील बोरकर (कलस्ट हेड, एच.डी.एफ.सी. बैंक) एवं रजनीकांत साहू (ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर) उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री के.एन. सिंह जी ने किया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं अभिभावकों का स्वागत तिलक एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती एवं श्री बजरंगबली के पास दीप जलाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। इस अवसर पर श्री महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष हमें कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। वृक्षारोपण से पर्यावरण का संरक्षण होता है, एवं वातावरण प्रदूषण मुक्त होता है।
(डी.एफ.ओ./प्रशिक्षु) श्री चंद्रकुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष को लगाकर उसकी सुरक्षा भी करना बहुत जरूरी है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.एन. सिंह जी ने कहा कि वृक्ष को हमें अपना परिवार समझना चाहिए। जिस प्रकार हम परिवार का लालन-पालन करते हैं, ठीक उसी प्रकार हमें पौधों की भी रक्षा करनी चाहिए। श्री सुनील बोरकर (कलस्ट हेड, एच.डी. एफ.सी. बैंक) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें वृक्ष लगाना, एक तरह से त्योहार के रूप में हर वर्ष मनाना चाहिए। श्री रजनीकांत साहू (ब्रांच ऑरेशन मैनेजर, एच.डी.एफ.सी. बैंक) ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष लगाना और उसकी रक्षा करना हमारे भविष्य के लिए उत्तम है।
इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी. बैंक से स्वाति नायडू, अंकूर राठौर, खूशबु वर्मा, जितेश पाण्डे उपस्थित थे, साथ में जागृति परिवार के सदस्य उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एन. जेम्स जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष लगाना हमारा सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य है। हमें प्रतिवर्ष एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा भी करना चाहिए। उन्होने बताया की जैवविविधता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। वृक्षारोपण से हमारा भविष्य सुरक्षित होगा तथा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होगा। अंत में सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का विद्यालय की शिक्षिका सुश्री प्रीतिकला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Editor in Chief