
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरबा के प्राचार्य श्री राम हरि सराफ सर के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.07.24 को दो कार्यक्रम संपन्न हुए। पहला ‘उल्लास शपथ’ और दूसरा ‘FLN दिवस’ मनाया गया।
वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी.के. कौशिक द्वारा डी.एल.एड के छात्रअध्यापको तथा एकेडमिक सदस्यों को उल्लास शपथ दिलाया गया l साथ ही समस्त छात्र अध्यापकों को जागरुक करते हुए कहा गया कि सभी volunteer के रूप में कार्य करें तथा 15 वर्ष से अधिक के जो पढ़े लिखे नहीं है ,उनका सर्वे करें और उन्हें पढ़ा लिखाकर साक्षर बनाएं l
डाइट के समस्त एकेडमिक सदस्यों द्वारा भाषा एवं गणित में उन्हें….
1) मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान
2) महत्वपूर्ण जीवन कौशल, डिजिटल ,वित्तीय ,कानूनी, मतदान ,पर्यावरण आदि l
3) व्यावसायिक कौशल विकास
4) बुनियादी शिक्षा
5) सतत शिक्षा जागरूकता पर प्रकाश डाला गया। तथा उन्हें जन-जन साक्षर बनाने जागरूकता के लिए कार्य करने के लिए समस्त छात्र अध्यापकों का उन्मुखीकरण किया गया ।
डाइट में आयोजित दूसरे कार्यक्रम के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2020, के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। आज द्वितीय दिवस, FLN दिवस के अंतर्गत,, FLN के क्रियान्वयन हेतु हितधारकों के मध्य जागरूकता विकसित करना, विषय पर सभी डाइट के छात्र अध्यापकों तथा एकेडमिक सदस्यों के द्वारा प्रकाश डाला गया। तथा खेल खिलौने के माध्यम से बच्चों में गुणवत्ता किस प्रकार बढ़ाया जाए, यह भी बताया गया।
छात्र अध्यापको तथा एकेडमिक सदस्यों द्वारा ओरिगेमी आर्ट वर्गाकार पेपर से खिलौना बनाया गया। इस कार्यक्रम में अन्य एकेडमी सदस्यों में समस्त व्याख्याता IST प्रभारी श्री अरविंद शर्मा ,श्रीमती आर.आर.जाटवर, श्रीमती आर.लोध श्रीमती जे . फ्लोरा ,श्रीमती के. शर्मा श्रीमती पूजा बघेल, मैडम उपस्थित थे ।मंच संचालन श्रीमती पी .प्रधान, उल्लास साक्षरता नोडल तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती आशु गुप्ता ,स्रोत व्यक्ति ,,उल्लास साक्षरता के द्वारा किया गया l
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय डाइट कोरबा द्वारा ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’,के अंतर्गत शिक्षा को जन-जन साक्षर बनाने तथा खिलौना आधारित शिक्षण खिलौना का उपयोग करके बच्चों में रुचि उत्पन्न करने एवं आगे कार्य करने के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें: “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत डाइट परिसर में किया गया वृहद वृक्षारोपण

Editor in Chief