Featuredछत्तीसगढ़

डिप्‍टी कलेक्‍टर के बेटे की तालाब में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था टीपाखोल जलाशय

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मंगलवार को टीपाखोल जलाशय पहुंचे बालोद जिले के डिप्टी कलेक्टर अजय किशोर का बेटा जाय लकड़ा (25) पानी में डूब गया। देर रात तक गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार की सुबह गोताखोरों ने उसका शव गहरे पानी से निकाला।

ऐसे हुई यह घटना

मिली जानकारी के मुताबिक जाय लकड़ा दिल्ली में पढ़ रहा था। काॅलेज की छुट्टी में वह रायगढ़ आया था। मंगलवार की रात आठ बजे के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ वह टीपाखोल डैम घूमने, बर्थड़े पार्टी मानने के लिए आया था। जब डैम के ऊपर गेट खोलने वाले पांइंट पर खड़ा था, तभी उसका ईयरबड्स पानी में गिर गया। ईयरबड्स के लिए वह पानी में उतरा और डूब गया। उसे तैरना नहीं आता था।

सूचना पर कोतरा रोड पुलिस के साथ, रायगढ़ से आला अधिकारियों की टीम तथा जिंदल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम रात 12 बजे तक डूबे युवक को ढूंढ़ती रही। मृतक का गृह ग्राम अंबिकापुर है। उसने बीकाम कर लिया था। टेट की तैयारी कर रहा था। मृतक की मां जिंदल स्कूल में शिक्षक है।

यह भी पढ़ें: कोटा में एक ही दिन में 2 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, इस महीने 6 ने खत्म कर ली जिंदगी

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा : ट्रेन में आग की अफवाह सुन चैन पुलिंग कर कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा; 6 की मौत

यह भी पढ़ें: KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, जानें एक साल की फीस

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button