छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से छूटने वाली कई ट्रेनों को बंद कर देने से पुन: परिचालन की मांग पर माकपा ने मालगाड़ी रोको आंदोलन किया। कुसमुंडा से गेवरा के बीच रेलवे पटरी पर खड़े होकर रेलवे प्रबंधन के बंद यात्री ट्रेनों के परिचालन में हो रही लेट लतीफी का विरोध जताया।
माकपा पदाधिकारियों ने कहा कि दो साल पहले कोरोनाकाल में बंद कई यात्री ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से सबसे अधिक राजस्व कोयला परिवहन से मिलता है। बावजूद इसके क्षेत्र के रेल यात्रियों की उपेक्षा हो रही है। सारी गतिविधियां पटरी पर लौट आई है मगर कई बंद ट्रेनों को रेलवे प्रबंधन पुन: परिचालन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है, इससे रेल यात्रियों में खासी नाराजगी है। मालगाड़ी रोको आंदोलन से बंद यात्री ट्रेनों की परिचालन की मांग हुई है।
*पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट*
Editor in Chief