Featuredकोरबा

टीवी कलाकार से युवकों ने की अभद्रता, होली के बहाने गटर में फेंकने का आरोप

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हर वर्ष होली के अवसर पर पुलिस प्रशासन शांति समिति की बैठक लेता है और उनमें इसी बात पर ध्यान दिया जाता है कि इस पर्व को गरिमा और मर्यादा के साथ मनाया जाए। इस दौरान ऐसा कुछ भी ना हो जिससे किसी को भी परेशानी पेश आए। कोरबा जिले में भी इस होली को लेकर कुछ इसी तरह का प्रयास सरकारी तंत्र की ओर से किया गया।
तमाम तरह की कोशिश करने के बावजूद अनेक क्षेत्रों में होली पर छोटे पर्दे पर प्रसारित कई धारावाहिक में काम कर चुके कलाकार रामपुर निवासी आशीष मिश्रा के साथ बदसुलूकी हुई। कोरबा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामपुर वार्ड के बेगिनदभार में निवासरत आशीष ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की उसे जबरन खींचकर उसके कपड़े फाड़ दिए गए और उस पर बोतल से हमला किया गया।

आशीष ने बताया कि वो अपने रास्ते घर जा रहा था इस दौरान दो युवकों ने उसका रास्ता रोका और होली है कहते हुए पकड़ लिया उसके बाद अन्य दोस्तो को बुला लिया और जबरन गटर वाले गंदे पानी मे फेंक दिया। यहीं नहीं युवकों ने बोतल से हमला भी किया उसे चोंटे भी आई हैं। हद तो तब हो गई जब लड़कों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अन्य ग्रुपों में वायरल कर दिया जिसके बाद से वो मानसिक रूप से परेशान है।

इसकी शिकायत उसने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: दीपका क्षेत्र में हुए बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग पोते ने ही उतारा था दादा को मौत के घाट, सामने आई ये वजह

यह भी पढ़ें: ये है प्यार खुलेआम…इंस्टा पर अपना ही वीडियो देख 12वीं की छात्रा 50 फीट ऊंची पानी टंकी से कूदी, मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें: होली पर स्कूटी सवार दो युवतियों की ‘अश्लील हरकत’, वीडियो वायरल होते ही 33 हजार का चालान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button