झारखंड में रसगुल्ले ने ले ली नाबालिग की जान, चाचा के आने की खुशियां गम में बदलीं

- Advertisement -

झारखंड
गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम)-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया में एक अजीबोगरीब घटना घटी है. एक रसगुल्ले ने नाबालिग की जान ले ली है.

यह सुनकर हर कोई हैरत में है. पटमानिया निवासी संजीत सिंह के इकलौते पुत्र अमित सिंह (15 वर्ष) का रसगुल्ला खाना काल बन गया. घर में चाचा के आने की खुशियां गम में बदल गयीं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रसगुल्ला कैसे गले में अटक गया?

परिजन बताते हैं कि अमित सिंह बेड पर लेटकर मोबाइल देख रहा था और लेटे ही लेटे उसने रसगुल्ला खा लिया. इससे रसगुल्ला उसके गले में अटक गया और उसकी सांस थम गयी. हालांकि युवक दौड़ते हुए घर से बाहर निकला. उसकी हालत देखकर घर के बाहर बैठे उसके चाचा दौड़े और उसके मुंह में हाथ डालकर आधा रसगुल्ला बाहर निकाला, लेकिन आधा रसगुल्ला गले में अटका ही रह गया. आनन-फानन में परिजन उसे गालूडीह के निरामया हेल्थ केयर लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉ सपन महतो ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कौन रसगुल्ला लेकर आया था घर?

मृतक अमित सिंह के चाचा बाहर काम करते हैं. वह अपने गांव लौटे थे. जब वह घर जा रहे थे, तो गालूडीह बाजार से वे रसगुल्ला लेकर घर गए थे, ताकि परिजनों के साथ खुशियां मना सकें, लेकिन खुशी गम में बदल गयी. इस घटना से चाचा भी सदमे में हैं. ये घटना एक चेतावनी है कि कभी भी लेटे लेटे कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए अन्यथा खाद्य सामग्री गले मे फंस कर स्वासनली को ब्लॉक कर सकता है.

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही आस-पास के लोग समेत अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और परिजनों का ढाढ़स बंधाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: डेंटल एंग्जाइटी से निजात पाना सम्भव: डॉ. उत्कर्षा बसखेत्रे देसाई

यह भी पढ़ें: एक और मेडिकल छात्रा ने वीडियो में दिखाए टॉर्चर के निशान, 7 महीने से सीनियर कर रहा था मारपीट

यह भी पढ़ें: श्रीमद भागवत कथा के समापन पर बन रहा था भंडारा, अचानक खौलती कड़ाही में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

अब होकर रहेगा माओवादियों का सफाया, निर्णायक जंग पर निकले CRPF...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 15 दिन पहले ही यह ऐलान किया आने वाले दो साल में माओवाद को...

Related News

- Advertisement -