झारखंड में जल्द होगी सिपाहियों की बंपर बहाली, इतने सीटों के लिए होगी दौड़

- Advertisement -
Spread the love

झारखंड
रांची/स्वराज टुडे : झारखंड में जल्द ही आरक्षी के पदों पर बहाली की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जायेगी. पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए दो पैमानों का इस्तेमाल किये जाने की उम्मीद है. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पहले से निर्धारित 10 किमी और महिला अभ्यर्थियों के लिए पांच किमी की दौड़ की सीमा को घटाया जा सकता है, जबकि दौड़ के समय को भी बढ़ायी जा सकती है. इसके अलावा सेना की तर्ज पर 1600 मीटर दौड़, लंबी और ऊंची कूद निर्धारित किये जाने की भी उम्मीद है.

सभी वर्दीधारी परीक्षा में हो एक जैसे नियम

बता दें कि पूर्व में झारखंड पुलिस के 4919 रिक्त पदों के लिए शारीरिक जांच परीक्षा अगस्त 2024 तक संपन्न कराने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, शारीरिक जांच परीक्षा के लिए एजेंसी का चयन नहीं होने की वजह से यह काम निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सका. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार के अधीन सभी वर्दीधारी सेवाओं में सिपाही के पद जैसे- वन विभाग, उत्पाद विभाग, अग्निशमन, कारा एवं पुलिस की नियुक्ति नियमावली में यथासंभव स लायी जाये, ताकि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया एक साथ शुरू हो सके.

घटायी जा सकती है दौड़ की सीमा, बढ़ाया जा सकता है समय

उत्पाद सिपाही की बहाली में अभ्यर्थियों की मौत के कारण दौड़ के नियमों में बदलाव को लेकर तैयारी शुरू की गयी थी. इस कारण शारीरिक जांच प्रक्रिया परीक्षा नहीं हो सकी थी. वहीं, बाद में विधानसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लागू हो जाने की वजह से भी यह काम पूरा नहीं हो सका था. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही के पदों पर नियुक्ति के लिए जो आवेदन आये थे, उनकी स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी है. मामले में कुछ नीतिगत निर्णय लिये जाने हैं. उसके बाद जल्द ही पूरी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

जेएसएससी ने जनवरी में शुरू की थी सिपाही बहाली की प्रक्रिया

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. बैकलॉग और नियमित नियुक्ति के लगभग 4919 पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आवेदनों की स्क्रूटनी करने के बाद आयोग ने विभिन्न कारणों से लगभग 1,44,308 आवेदन रद्द कर दिया था. 22 जनवरी से लेकर 21 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया था. आयोग ने कहा था कि प्रशासी विभाग से शारीरिक दक्षता परीक्षण के उपरांत संबंधित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

यह भी पढ़े: नई डांसिंग क्वीन श्रीलीला ने पुष्पा 2: द रूल के ‘किसिक’ गाने से मचाई हलचल, देखें वीडियो…

यह भी पढ़े: धीरे-धीरे हलाल कर दो! हिंदुओं के नरसंहार के लिए एक हुआ पूरा बांग्लादेश, लगाए जा रहे दिल दहलाने वाले नारे

यह भी पढ़े:CM से सम्मानित गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने की खुदकुशी, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

SBI में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए है शानदार मौका,...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. एसबीआई ने इसके लिए...

Related News

- Advertisement -