Featuredदेश

ज्वाइंट अकाउंट में जमा थे 9 करोड़, अचानक जीरो हुआ बैलेंस, ठगों ने रचा ऐसा खेल बैंक और ग्राहक को भनक तक नहीं लगी

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: अगर आपने बैंक में ज्वाइंट अकाउंट खुलवा रखा है तो आपको इसे लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि एक कंपनी के ज्वाइंट अकाउंट से 9 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी का यह केस एक निजी बैंक की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है.

दरअसल एक ठग ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ज्वाइंट अकाउंट में ठगी होने से बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

क्या है पूरा मामला

ठगी की इस वारदात को एक्सिस बैंक की ब्रांच में अंजाम दिया गया. यहां एक ठग ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया और अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने की रिक्वेस्ट की. इसके लिए इस ठग ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स लगाएं. वहीं, दूसरी ओर इस ठग ने कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस पाने के लिए बैंक से एक और रिक्वेस्ट की. हैरानी की बात है कि इसके लिए भी फर्जी दस्तावेज लगाए गए. इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस मिलने के बाद ठगों ने कंपनी के खाते से अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लिया. एक्सिस बैंक के मैनेजर की शिकायत पर ठगी का यह मामला दर्ज किया गया. बैंक मैनेजर ने बताया कि खाते में मोबाइल नंबर चेंज करने की रिक्वेस्ट 7 जून को की गई थी.

बैंक खातों में ठगी से बचने के लिए क्या करें

● चाहें ज्वाइंट अकाउंट हो या सिंगल अकाउंट, दोनों ही बैंक खातों की नियमित तौर पर निगरानी करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें :  राशिफल 8 मार्च 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

● खासकर तब जब खाते में कोई बड़ा ट्रांजेक्शन देखने को मिले. इसके लिए नियमित तौर पर अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें.

● टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन का इस्तेमाल करें. ऐसे में आपके अकाउंट में होने वाली हर गतिविधि को पूरा करने के लिए आपकी अनुमति की जरूरत होगी.

● एक नियमित अंतराल पर बैंक अकाउंट्स में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करते रहें. इसके लिए बैंक जाकर KYC जरूर कराएं. इसके साथ ही, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के साथ करें और इसे भी नियमित तौर पर अपडेट करते रहें.

यह भी पढ़ें: ब्रेन-डेड घोषित शख्स के ऑर्गन निकालने जा रहे थे डॉक्टर, तभी उठकर बैठ गया मरीज

यह भी पढ़ें: हिंदुओं के नाम पर कलंक हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, विदेश में अपने धर्म को भूलकर खाते हैं गाय – सांप का मांस

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होने वाली पास्टर बजिंदर सिंह की चंगाई सभा हुई रद्द, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button