नई दिल्ली/स्वराज टुडे: चंडीगढ़-हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया मित्तल का मन अब कांग्रेस में जाने को करने लगा है।
उन्होंने कहा कि कोई एक दल सनातन का नहीं हो सकता, अन्य दल भी सनातनी हो सकते हैं। कन्हैया मित्तल का गाना ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ चर्चित हुआ था।
योगी आदित्यनाथ मेरे गुरु हैं- कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल ने कहा है कि मैंने कभी बीजेपी ज्वाइन नहीं की। भाजपा के लोग मुझे गाना ‘जो राम को लाए हैं’ गाने के लिए बुलाते थे और मैं गाता भी था। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ मेरे गुरु हैं और हमेशा रहेंगे। जिस प्रकार एक मां के दो बेटे अलग-अलग राजनीतिक दल में हो सकते हैं तो एक गुरु और शिष्य क्यों नहीं।
https://x.com/ANI/status/1832674541782335961?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832674541782335961%7Ctwgr%5E47cab236300fb62552976c8851380f42563555a9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
इन सीटों पर हैं कन्हैया मित्तल की नजर
कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्हैया मित्तल की नजर अंबाला शहर और पंचकूला विधानसभा सीट पर है। कहीं ना कहीं उन्हें कांग्रेस की तरफ से टिकट देने का भरोसा दिया गया है। बीजेपी ने यहां से विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को मैदान में उतारा है।
कन्हैया भाजपा के प्रचारक नहीं थे- ज्ञानचंद गुप्ता
गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कन्हैया मित्तल कभी भी भाजपा के प्रचारक नहीं रहे। उन्होंने हमेशा सनातन के लिए प्रचार किया है। आज भी वह सनातन के साथ खड़े हैं। मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: DJ में डांस करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, 3 सगे भाइयों की हत्या, गणेश चतुर्थी का उत्साह मातम में बदला
यह भी पढ़ें: फिर पत्थरबाजों ने वंदे भारत को बनाया निशाना, लखनऊ से पटना जा रही ट्रेन पर अचानक बरसने लगे पत्थर, मची भगदड़
Editor in Chief