Featuredदेश

जोधपुर में भड़क उठी हिंसा की आग, कई वाहन और दुकानें जलकर खाक, पुलिस ने 15 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

राजस्थान
जोधपुर/स्वराज टुडे: जोधपुर जिले के सूर सागर इलाके में देर रात हुए बवाल के बाद पुलिस ने अब तक दोनो पक्षों की ओर से करीब पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया है। माहौल फिलहाल शांत बताया जा रहा है लेकिन अब बीती रात हुए बवाल के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

विवाद का ये है कारण

ईदगाह में नया दरवाजा निकालने को लेकर हुए इस बवाल के बाद पत्थराबाज करीब आधा घंटे तक पथराव करते रहे। पुलिस भी वहीं मौजूद थी, लेकिन ये पत्थरबाज पुलिस के काबू नहीं आ सके। बाद में अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया।

जोधपुर में एक दूसरे की जान के प्यासे हो गए लोग

स्थानीय लोगों का कहना था कि ये हालात पहले कभी नहीं देखे। आधे घंटे तक लगातार पथराव होता रहा, लोगों की गाड़ियां जला दीं गई, दुकानों में आग लगा दी गई। मिल जुलकर रहने वाले लोग एक दूसरे की जान के प्यासे हो गए। पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इनमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एसएचओ भी शामिल हैं। उनको भी अस्पताल ले जाया गया है।

आधी रात को सड़कों पर दिखी पुलिस और फोर्स

देर रात एक बजे से हालात काबू होने का दावा किया जा रहा है। सवेरे पुलिस अधिकारी फिर से मौके पर पहुंचे हैं। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जो दरवाजा निकाला गया था वह फिलहाल बंद कर दिया गया है और उसका काम भी रोक दिया गया है। ईदगाह में एक दरवाजा पहले से था, पीछे की दीवार पर एक साथ दो दरवाजे निकालने को लेकर यह विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि यह विवाद दो दिन में दो बार हो चुका, लेकिन हर बार पुलिस ने हालात काबू किए। तीसरी बार पुलिस उपद्रव होने से नहीं रोक सकी।बहरहाल अभी स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें :  CAF जवान ने अपने ही साथियों पर कर दी अंधाधुंध फायरिंग, 2 जवानों की मौत

यह भी पढ़ें: कमाल की है LIC की ये स्कीम, एक बार लगाएं पैसा…हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन !

यह भी पढ़ें: 52 साल के रिक्शा वाले की 3000 गर्लफ्रेंड्स, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: ‘मैं सोया मर्द था, जगा महिला बनकर’: 20 साल के युवक का दावा, धोखे से की गई सेक्स चेंज सर्जरी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button