छत्तीसगढ़
जांजगीर-चाम्पा/स्वराज टुडे: आज अक्ती पर्व पर ग्राम पंचायत जेठा के गोठान में छत्तीसगढ़ की माटी पूजन की परंपरा के अनुसार माटी पूजन और धान बुवाई की रस्म अदा कर जनपद स्तरीय माटी पूजन का शुभारंभ किया गया।
इसके उपरांत गोठान परिसर में आयोजित अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस के कार्यक्रम मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि देश की मिट्टी ही हमारी जीवनदायिनी माँ है । इनकी उर्वरा शक्ति को बचाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
Editor in Chief