Featuredफ़िल्मी

“जुनून और जमाना” छत्तीसगढ़ के सात डांसर के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज को तैयार

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: “जुनून और जमाना” छत्तीसगढ़ के सात डांसर के जीवन पर आधारित यह डाक्यूमेंट्री फिल्म है। इस फ़िल्म का प्रोडक्शन “इनसाइड मी ओरिजिनलस” के बैनर तले हुआ है। जैसा कि आप फिल्म के नाम से अंदाजा लगा सकते हो कि यह फिल्म सात अलग अलग परिवार में जन्मे ऐसे डांसरों के बारे में है जिनमे बचपन से ही कुछ कर गुजरने का जुनून होता है लेकिन जमाने के लोग उन्हें समझ नहीं पाते और अक्सर इन लोगो की भावनाओ को दबाने का प्रयास करते है परंतु ये लोग जमाने की परवाह ना करते हुए अपने जुनून के साथ आगे बढ़ते रहते है।

IMG 20240911 WA0028

फिल्म का मुख्य उद्देश्य लोगो में कला के प्रति जागरूकता लाना तथा युवा पीढ़ी को निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा प्रदान करना है।

हाल ही में इनसाइड मी की टीम ने फ़िल्म की 20 दिनो की शूटिंग शेड्यूल ख़त्म किया है। फ़िल्म की शूटिंग रायपुर, कोरबा, भिलाई में हुई है। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार -रितेश पाल (डांस प्लस प्रो विजेता), शबनम खान (बिग मेमसाब प्रतियोगी), अन्वेषा भाटिया (सुपर डांसर महाराष्ट्र), कल्पिता सिंह (फ्लाइंग जट फेम), अनिल तांडी (सुपर डांसर चैप्टर-3,नच बलिये-9),लक्ष्मण कुम्भार (सुपर डांसर सीजन-1),ईश्वर निकोन (डिस्ट्रक्टिव स्टेप्स 2021 विजेता) इन सभी कलाकारों के जीवन की रोचक आत्मकथा है।

IMG 20240911 WA0026

फ़िल्म का ट्रेलर कुुुछ दिन बाद रिलीज़ होगा। फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन और मार्केटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है, यह फ़िल्म “इनसाइड मी ओरिजनल्स” के यूट्यूब पर रिलीज़ होगी और टीम से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस फ़िल्म को अक्टूबर के अंत तक रिलीज़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  कलकत्ता मे आयोजित राष्ट्रीय भारत संस्कृति उत्सव 2024 मे संदीप शर्मा को मिला प्रथम स्थान, 2025 मे विदेश में होने वाली प्रतियोगिता में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन टीम ने योनैक्स सनराइज वेस्ट ज़ोन इंटर-स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में हासिल की ऐतिहासिक जीत, 12 साल बाद मिला खिताब

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर, इन घरेलू उपायों से बढ़ाएं प्लेटलेट्स काउंट

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: 80 रुपये मजदूरी से 8 करोड़ की आय तक का सफर, सातवीं पास शख्स की ऐसे पलटी किस्मत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button