छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर ऑफिस के सामने बाकीमोंगरा से कुल 7 जुआरियों 1. रामेश्वर दास महंत पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास महंत उम्र 60 साल साकिन धुरेना थाना दीपका , 2. नवाब अंसारी पिता स्वर्गीय नूर आलम अंसारी उम्र 37 साल साकिन बाकीमोगरा,3. रोहित कुमार मेहरा पिता रामलाल मेहारा उम्र 37 साल साकिन ढोंढीपारा कोरबा, 4. जीतू सिंह विश्वकर्मा पिता लखन सिंह विश्वकर्मा उम्र 39 साल साकिन बाकीमोगरा, 5.चंद्रशेखर राठौर पिता रामनाथ राठौर उम्र 40 साल , 6. मुकेश सिंह पिता सुदामा सिंह उम्र 37 साल साकिन बाकीमोंगरा, 7. रफीक मोहम्मद पिता हबीब मोहम्मद मुसलमान उम्र 37 साल साकिन सीएसईबी कॉलोनी दर्री के पास एवं फड़ से कुल 90600 रुपए एवं 7 मोबाइल 6 मोटरसाइकिल जप्त कर अपराध क्रमांक 48/22 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है ।
इसी प्रकार स्वीपर मोहल्ला बाकीमोंगरा में कुल 4 जुआरियों 1.जय प्रकाश साहू पिता बिहारी लाल साहू उम्र 42 साल बाकीमोंगरा ,2 .बेदी श्रीवास्तव उम्र 40 साल साकिन बागेश्वर नाथ पिता, 3. रामटहल चौहान उम्र 55 साल साकिन बाकीमोंगरा ,4 .धर्म सिंह पिता दुर्गा प्रसाद उम्र 56 साल साकिन बांकिमोंगर के पास एवम फड़ से कुल 10900 रुपए नगदी एवम मोबाइल जप्त कर अपराध क्रमांक 49 / 22 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
इस प्रकार कुल 02 मामलों में कुल 11 जुआरियों से 1 लाख 1 हजार 500 सौ रुपए 10 नग मोबाइल एवम 06 मोटर साइकिल जप्त किया गया है।
*पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट*
Editor in Chief