लोगों को उत्तम स्वास्थ्य जांच और इलाज की मिल रही सुविधा, निशुल्क बन रहा आयुष्मान कार्ड
कोरबा/स्वराज टुडे: राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में भी 13 सितंबर से आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन सभी विकासखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 20 सितंबर से किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मेला में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लोगों के हेल्थ चेकअप में अपना योगदान दे रहे हैं। जिससे लोगों को उत्तम स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा मिल रही है। साथ ही लोगों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बन जाने से शासन की मदद से लोगों को विभिन्न बीमारियों का निशुल्क इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।
2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का ग्रामवार आयोजन- सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉक्टर केसरी ने बताया कि 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का ग्रामवार आयोजन किया जाएगा जिसमें हेल्थ स्टाफ की सहभागिता रहेगी। इसके अलावा 22 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताढी, 27 सितंबर को कटघोरा, 4 अक्टूबर को पोंडी उपरोड़ा, 9 अक्टूबर को करतला, 16 अक्टूबर को पाली और 26 अक्टूबर को दीपका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
शुगर, बीपी बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिल रही घर के पास
आयुष्मान भव अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला में लोगों को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य केंद्रों में शुगर, बीपी, किडनी और हृदय संबंधित बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिल रही है। इससे लोगों को दूर जाना नहीं पड़ रहा है और समय की भी बचत रही है। साथ ही निशुल्क इलाज और दवाइयां मिलने से पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ रहे हैं। आयुष्मान भवः अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य मेला का आयोजन लगातार 31 दिसंबर तक किया जाना है।
Editor in Chief