*ट्रैफिक नियमो का विशेष ध्यान रखे, दुर्घटना जनित मार्ग पर गाडी धीमी चलाऐं
*शराब सेवन करके वाहन न चलाये, हेलमेट पहनकर वाहन चलाये, सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाये, यातायात नियमो का पालन करें
सक्ती/स्वराज टुडे: पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के द्वारा जिला के सभी क्षेत्रो जहां विगत कई वर्षों में लगातार सड़क दुर्घटना घटित हुई उन सड़क दुर्घटना स्थलो का थाना चौकी प्रभारी एवं यातायात शाखा साइबर टीम के माध्यम तथा विभिन्न विभागो से समन्वय कर उन स्थानो का निरीक्षण कर दुर्घटनाजन्य क्षेत्र चिन्हांकित किया गया है इन स्थानो में सड़क दुर्घटना रोकने के लिये विभिन्न विभाग जिसमें लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पुल निर्माण विभाग, यातायात शाखा द्वारा लगातार निरीक्षण कर उन स्थानो में सड़क दुर्घटना के कारणो को ज्ञात कर दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में सांइन बोर्ड, रेडियम, संकेतिक चिन्ह, ब्रेकर एवम रोड मरम्मत कराकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
दुर्घटनाजन्य क्षेत्र को चिन्हांकित किया गया है। ऐसे स्थानो में बोर्ड लगाकर अवगत कराया जायेगा आप सभी नागरिको से सक्ती पुलिस अपील करती है। दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो में सक्ती पुलिस द्वारा दिये गये यातायात नियमो का पालन करे एवं सक्ती क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटना से जनहानि होने से रोका जा सके।
Editor in Chief