जिला स्तरीय बालिका कबड्डी चयन परीक्षण में 179 प्रतिभागी हुए शामिल, राज्य स्तरीय चयन परीक्षण हेतु 13 प्रतिभागियों का हुआ चयन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: खेल अकादमी बिलासपुर के लिए जिला में बालिका कबड्डी चयन परीक्षण सीएसईबी फुटबॉल मैदान कोरबा पूर्व में आयोजित किया गया किया गया। इस चयन परीक्षण में 179 प्रतिभागी शामिल हुए। चयन परीक्षण उपरांत उत्कृष्ट 13 प्रतिभागियों का बिलासपुर हेतु चयन किया गया है।चयनित खिलाडियों को निशुल्क आवास ,भोजन, कीट, दुर्घटना बीमा आदि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला खेल अधिकारी श्री आरके साहू ने बताया कि उक्त चयन परीक्षण में जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी , पर्यवेक्षक अनूप राय, देवेंद्र सिंह राजपूत, महेश केवट , राम नारायण , नवल उपाध्याय, श्रीमती सावित्री जयसवाल , पीयूष पांडे विवेकानंद गोपाल, गोपाल दास , धनराज निर्मलकर , महेंद्र चंद्रा, दुर्गेश नेताम, राम चरण मैत्री , मोहम्मद जुनेद आलम, अजीत , प्रियंका तिंगा, अनुज प्रताप सिंह ,अजय मसीह आकाश, प्रताप दास, सुखदेव, शिवम राजपूत ,नंदनी ,नेहा देवांगन, हेमा, चित्रलेखा एवं बालको नगर के छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। इसी तरह चयन परीक्षण में पीएचसी के अजीत एवं कुमारी प्रियंका तिग्गा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
985SubscribersSubscribe

पटना में ASI ने गोली मार कर की खुदकुशी, रोते हुए...

बिहार पटना/स्वराज टुडे: बिहार के पटना में एक एएसआई ने शुक्रवार (1 नवंबर) को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. गांधी मैदान थाना...

Related News

- Advertisement -