छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: खेल अकादमी बिलासपुर के लिए जिला में एथलेटिक्स बालक, बालिका चयन परीक्षण का आयोजन सीएसईबी फुटबॉल मैदान कोरबा पूर्व में किया गया। इस चयन परीक्षा में 239 प्रतिभागी शामिल हुए। परीक्षण उपरांत उत्कृष्ट 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया। खेल अकादमी मे चयनित खिलाडियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेयिंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। 22 मई को सुबह 7 बजे सीएसईबी फुटबॉल मैदान कोरबा पूर्व में बालिका कबड्डी चयन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.के. साहू ने बताया कि उक्त चयन परीक्षण मे जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, पर्यवेक्षक अनूप राय, ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर , तारकेश मिश्रा, एथलेटिक्स संघ सेे सजजीत टी जान, देवेंद्र सिंह राजपूत, महेश केवट , राम नारायण , नवल उपाध्याय श्रीमती सावित्री जयसवाल , पीयूष पांडे विवेकानंद गोपाल, गोपाल दास , धनराज निर्मलकर , महेंद्र चंद्रा, दुर्गेश नेताम राम चरण मैत्री , आकाश, प्रताप दास, सुखदेव, शिवम राजपूत ,नंदनी ,नेहा देवांगन, हेमा, चित्रलेखा एवं बालको नगर के छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
Editor in Chief