छत्तीसगढ़
कांकेर/स्वराज टुडे: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक और सुनहरा अवसर आया है। छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली हैं। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से इन पदों को भरा जाएगा।
बता दें कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में कांकेर जिले के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवा आवेदन कर नौकरी का बेहतरीन अवसर पा सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी BR ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक आज 08 अगस्त 2022 को कांकेर जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा कुल 130 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी।
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने को इच्छुक हैं, वे अपने सम्पूर्ण शैक्षणिक दस्तावेजों और बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि में प्लेसमेंट कैंप में पहुंचकर रोजगार का अवसर पा सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।
Editor in Chief