छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 25 सितम्बर 2024 को मेडीकल कॉलेज स्व, बिसाहु दास महंत संबंध जिला चिकित्सालय एवं सी.जी.एम.एस.सी. कोरबा कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में दवाओं की देखभाल के साथ उसके वितरण में फार्मासिस्ट अहम रोल अदा करते है। कोरोना काल में फार्मासिस्टों ने चुनौती भरे कार्य को बखूबी निभाया। वैसे तो स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट का उल्लेख अत्यंत कम होता है किन्तु दवा आपूर्तिकर्ता के इस अहम रोल को स्वास्थ्य सेवा के समस्त संवर्ग भली भांति समझते है। भारत में वर्तमान में पंजीकृत फार्मासिस्टों की संख्या 20 लाख से अधिक है। फार्मासिस्ट दवाओं के तर्कसंगत उपयोग को बढ़ावा देकर सीधे रोगी की देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के मेडीकल सुप्रिटेंडेंट डॉ,गोपाल सिंह कंवर, डॉ,दुर्गाशंकर पटेल डिप्टी मेडीकल सुप्रिंटेंटेड, डॉ, दीवान आर्थो , श्री अशोक महिपाल ,फार्मासिस्ट मनीष सिंह, फार्मासिस्ट सांता मित्रा , श्री डी, आर, भास्कर,अशोक लखेरा, श्रीमती पंकज नायक, असिस्टेंट मैनेजर गायत्री साहू, रविंद्र जय कंवर फार्मासिस्ट ग्रेड 1, जय सिंह सीएमएचओ फार्मासिस्ट, मुकेश प्रजापति, पंकज नायक, लता चंद्रा, कमलेश चंद्रा समेत अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Editor in Chief