छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं कोरबा विधायक श्री लखनलाल देवांगन जी के मुख्य आतिथ्य मे जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा शुभारंभ एवं सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार 27/12/23 को दोपहर 02 बजे अधिवक्ता भवन कोरबा के कक्ष क्र 2 में किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी को जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा विधायक निर्वाचित होने के उपरांत कैबिनेट मंत्री बनने की उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने पर सम्मान किया एवं संघ के बहुप्रतिक्षित कार्यालय का उद्घाटन अपने कर कमलों से मंत्री जी ने किया । जिला अधिवक्ता संघ का स्वयं का कार्यालय अधिवक्ता गणों की सुविधा एवं गौरव को नि : संदेह वृद्धि करेगा।इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण संघ के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल जी द्वारा व्यक्त कर संघ के विकास एवं आवश्यकता की बात कही गई।
कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता गण श्री बी के शुक्ला जी एवं श्री अशोक कुमार तिवारी जी द्वारा संबोधित किया गया।अंत में माननीय कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन जी ने सभी के आशा एवं विश्वास को पूरा करने की बात कही।कार्यक्रम का सफल संचालन संघ के ऊर्जावान सचिव श्री नूतन सिंह ठाकुर जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन संघ के सहसचिव श्री के.बी.शांडिल्य ने किया ।
Editor in Chief