जामा मस्जिद में हुआ इफ्तार का आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:– माहे रमज़ान के मुबारक मोके पर पॉवर हाऊस रोड कोरबा जामा मस्जिद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामुहिक इफ्तार का आयोजन लगातार किया जा रहा है ,हाजी अखलाक की सदारत में सेख मंसूर व उनके टीम द्वारा एक माह से जामा मस्जिद में बाहर से मुसाफिर गरीब रोजेदारों के लिये अफ्तार का इंतेजाम लगातार किया जा रहा इसमें सैकड़ो लोग सामुहिक रोज़ा खोलते है।कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक ने बताया कि रमज़ान को पाक महीना कहा जाता है ।इस महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते है और रोज़ा रखते है, रमज़ान के महीने में लोगो की हर दुआ कबूल होती है ।देश व प्रदेश की खुशहाली के लिये अमन चैन की दुआ की गई , सेख मंसूर ,आरिफ उर्फ (बंटी) उनकी टीम द्वारा लगातार मेहनत व लगन से अफ्तार के आयोजन को सफल बनाया गया। इस अवसर पे सेख मंसूर ने कहा रोजेदारों असहायों और मजबूरों की सेवा करना ही इस्लाम धर्म का कथन है और अल्लाह हमे इसी तरह लोगी की खिदमत का मौका मिलता रहे । इस अवसर पर अनवर खान,वसीम अकरम (सेखु),रफीक खान,मोइन खान,हाफिज खान व आदि उपस्थित थे ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
509FansLike
50FollowersFollow
959SubscribersSubscribe

राशिफल 4 अक्टूबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: ​आज 4 सितंबर का राशिफल बता रहा है कि, आज का दिन मेष, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए...

Related News

- Advertisement -