नई दिल्ली/स्वराज टुडे: वर्ल्ड कप में भारत के खिलाड़ी अपना विरोधी टीमों में खौफ का इंजेक्शन लगाते नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टॉप प्लेयर्स तो हैं ही, लेकिन भारतीय मूल के रचिन रवींद्र का भी नाम जोड़ें तो गलत नहीं होगा.
भले ही रचिन रवींद्र टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हैं लेकिन उनका खून भारत से जुड़ा है. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच मैच में रचिन रवींद्र ने उस जमीन पर शतकीय पारी खेली जहां उनके पिता का जन्म हुआ था.
बता दें, रचिन रवींद्र का नाता बेंगलुरू से है. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति एक तकनीकी विशेषज्ञ हैं, जो 1990 के दशक में बेंगलुरू से न्यूजीलैंड चले गए थे. रचिन रवींद्र का जन्म वेलिंगटन में हुआ था, लेकिन उनके नाना बताते हैं कि उन्हें बेंगलुरू काफी पसंद है. पाकिस्तान के खिलाफ बेंगुलरू में रचिन ने ऐतिहासिक पारी खेली. भारत में उनके प्रदर्शन से रवींद्र के नाना जी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में रचिन के बारे में कुछ खास बातें बताई, उन्होंने कहा, ‘रचिन को बेंगुलरू काफी पसंद है. वह थोड़ी-थोड़ी कन्नड़ भी समझ लेता है. उसे इस शहर का मौसम भी काफी पसंद है. उसे अपनी नानी के हाथ का डोसा भी अच्छा लगता है.’
वर्ल्ड कप में बनाए कई रिकॉर्ड्स
रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी बार शतकीय पारी को अंजाम दिया है. उन्होंने इसी के साथ कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. रवींद्र न्यूजीलैंड की तरफ से ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में 3 शतकीय पारियों को अंजाम दिया है. इसके अलावा उन्होंने 25 से कम उम्र के खिलाड़ियों में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. सचिन तेंदुलकर ने 22 साल 324 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में 2 शतकीय पारियां खेली थी.
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड शानदार बल्लेबाजी करती नजर आई. कीवी टीम की तरफ से वापसी कर रहे केन विलियम्सन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. उन्होंने 95 रन की पारी खेली जबकि रचिन रवींद्र ने 108 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों के बीच 180 रन की बड़ी साझेदारी की बदौलत टीम ने पाकिस्तान के सामने 402 रन का विशाल लक्ष्य रखा है.
Editor in Chief