अड़भार क्षेत्र के मजदूरों को हरियाणा में बंधक बनाए जाने के मामले में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने डीजीपी से बात कर तत्काल कार्रवाई की अपील की
छत्तीसगढ़
सक्ति-/स्वराज टुडे: नवीन सक्ती जिले के सक्ती,अड़भार एवं रायपुरा क्षेत्र के मजदूरों को हरियाणा के ईट भट्टा मालिक द्वारा बंधक बनाए जाने की शिकायतें ग्राम वासियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस उच्चाधिकारियों को किए जाने के बाद जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने 12 जुलाई को राजधानी रायपुर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी जिस पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने तत्काल फोन के माध्यम से पुलिस डीजीपी से चर्चा करते हुए उपरोक्त मजदूरों को बंधक बनाए जाने के मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
इस दौरान धर्मेंद्र सिंह ने संसदीय सचिव श्री उपाध्याय को बताया कि सक्ती क्षेत्र के पतेरापाली, अड़भार एवं रायपुरा के मजदूरों को हरियाणा के ईट भट्टा मालिक द्वारा बंधक बनाकर उन्हें प्रताड़ना दी जा रही है, तथा उन्हें ना ही मजदूरी भुगतान किया जा रहा है ,तथा ना ही उन्हें किसी से मिलने दिया जा रहा है, तथा उनके फोन को भी छीन लिया गया है, जिससे मजदूर बेहद परेशान हैं एवं उनके परिवार जन चिंतित हैं।
Editor in Chief