Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज का प्रादेशिक बैठक हुआ संपन्न, समाज के राजनितिक प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष बने – पुरुषोत्तम पटेल चपले

Spread the love

छत्तीसगढ़
शिवरीनारायण/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक, हरदिहा मरार पटेल समाज के शिवरीनारायण में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ ! बैठक में सर्वप्रथम मां शाकांभरी देवी एवं भगवान राधा कृष्ण जी का पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात सामाजिक चर्चा परिचर्चा आरंभ किया गया, उसी कड़ी में प्रदेश कार्यकारिणी प्रसार हेतु, प्रदेश राजनीतिक प्रकोष्ठ एवं प्रदेश विधिक सलाहकार प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसहमति से छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज के राजनीतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष -पुरुषोत्तम पटेल (चपले, खरसिया) एवं प्रदेश विधिक सलाहकार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष- सनत कुमार पटेल (कन्हाईबन्द, जांजगीर) व प्रदेश उपाध्यक्ष -रथराम पटेल (टेमर, सक्ति) मनोनित किए गए ।

IMG 20240705 WA0073

बैठक में समाज के प्रदेशाध्यक्ष -सुरेन्द्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष -परमानंद पटेल, भगवती प्रसाद पटेल, प्रदेश महासचिव -भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश सचिव -शिव पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष-व्यासनारायण पटेल, प्रदेश आडिटर -मोती पटेल, प्रदेश प्रवक्ता – रामकुमार पटेल, प्रदेश संयोजक -दुर्गा प्रसाद पटेल, प्रदेश संरक्षक -प्रेमलाल पटेल, रामचंद पटेल, साधुराम दीवान, प्रदेश सलाहकार – बसंत पटेल, महासंघ प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ -प्रमोद पटेल, महासंघ राजनीतिक प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष-कृष्ण कुमार पटेल, महासंघ प्रदेश सचिव -चैतन्य पटेल, महासंघ प्रदेश कोषाध्यक्ष – गीताराम पटेल, रायगढ़ महासभा उपाध्यक्ष-नूतन पटेल, सचिव -जितेन्द्र पटेल, दुर्गा पटेल, रामनारायण पटेल, सक्ति महासभा अध्यक्ष -शोभा राम पटेल, मूलमूला भैंसों महासभा अध्यक्ष -प्रेमसागर पटेल, लवन महासभा अध्यक्ष -भागचंद पटेल, रायपुर महासभा अध्यक्ष -मुन्ना लाल पटेल एवं सैकड़ों सामाजिक बंधुगण बैठक में शामिल हुए ।

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में पैसा लगाने व कम समय में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: स्लीपर-जनरल वाले यात्रियों की अब होगी मौज.. आखिरकार रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

यह भी पढ़ें: ‘मैं दो बार मर चुकी, बाबा ने दोनों बार जिंदा कर दिया’. भोले बाबा की महिला भक्त का दावा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button