छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नागपुर के रिंगनाबोड़ी में राष्ट्रपिता ज्योतिबाफुले सामाजिक संस्थान में बामसेफ़ और उसके सभी आफशूट विंग के सदस्यों का 2साल के कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए कार्यकारिणी का गठन 16/06/2024 को हुआ। नये पदाधिकारी बने। छत्तीसगढ़ से पहली बार बामसेफ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सी एस इ बी इंजीनियर मूलनिवासी आर. एल. ध्रुव जी को चुना गया है। मूलनिवासी आर. एल. ध्रुव जी का कार्यकाल 2024 से 2026 तक 2 वर्ष के लिए रहेगा। बामसेफ के आफशूट विंग मूलनिवासी संघ में छत्तीसगढ़ के कोरबा के मूलनिवासी योगेश कुमार साहू को केंद्रीय कार्यकारिणी (CEC ) का सदस्य बनाया गया।
Editor in Chief