Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में होने वाली पास्टर बजिंदर सिंह की चंगाई सभा हुई रद्द, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय

Spread the love

छत्तीसगढ़
भिलाई/स्वराज टुडे: इस्पात नगरी भिलाई में होने वाले प्रॉफेट पास्टर बजिंदर सिंह की चंगाई सभा अब आखिरकार रद्द हो गई है। उनके कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर कार्यालय से अनुमति नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। शहर के कई हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे थे। सभा को लेकर मापदंड तय किए जाने को लेकर संगठनों में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। हिंदू संगठनों ने आशंका जताई थी कि इस आय़ोजन के जरिए धर्मांतरण कराया जाएगा।

दरअसल, भिलाई के सेक्टर-7 स्थित में प्रॉफेट पास्टर बजिंदर सिंह की चंगाई सभा 23 व 24 अक्टूबर को होने वाली थी। आयोजनकर्ताओं ने इस आयोजन को लेकर कलेक्टर से अनुमति मांगी थी, लेकिन कलेक्टर ने इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा होने वाला है। कलेक्टर ने इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी थी। इसके बाद आयोजक इस कार्यक्रम की परमिशन मांगने हाईकोर्ट तक पहुंच गए। हाईकोर्ट ने भी कलेक्टर के आदेश को यथावत रखते हुए याचिका खारिज कर दी है।

कई संगठनों ने जताया था विरोध

पास्टर बजिंदर सिंह की सभा को लेकर शुरुआत से विरोध का दौर चल रहा था। छत्तीसगढ़ बजरंग दल सहित सिख समाज के लोगों ने उनकी सभा को परमिशन नहीं देने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था। हिंदू संगठनों ने उन महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। हिंदू संगठनों के लोगों का दावा था कि जहां भी प्रॉफेट पास्टर बजिंदर सिंह की सभा होती है, वहां महिलाओं के साथ अभद्रता की जाती है। वे लोग हिंदूओं अपने आयोजनों में प्रभोलन देकर बुलाते हैं। संगठन के लोगों ने मांग की थी कि आधार कार्ड देखकर उनके कार्यक्रम में लोगों को प्रवेश दिया जाए।

यह भी पढ़ें :  लापरवाह कार चालक ने बाइक सवारों को मारी जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, दुर्घटना की एक बड़ी वजह ये भी ...

n6362422041729698018977415d3c5762b51237535d8281b175d7bfad3769115704f208fa2cab14065aeb5d n63624220417296980165226ef1050933fe3d65d47317a5ab45ebd1980f295f008d5125ae616101776f5292

आयोजकों ने आरोपों को किया खारिज

प्रॉफेट पास्टर बजिंदर सिंह की सभा को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध के बाद इसाई समाज भी आगे आया था। आरोपों को खारिज करते हुए इसाई समाज ने कार्यक्रम की परमिशन देने की मांग की थी। समाज का मानना था कि हिंदू संगठनों की ओर से लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। उन्हें कार्यक्रम की अनुमति दिया जाना चाहिए।

बजिंदर सिंह ने खुद जारी किया वीडियो

कार्यक्रम को लेकर हो रहे विरोध के बीच प्रॉफेट पास्टर बजिंदर सिंह ने खुद कई वीडियो जारी किय़ा है। एक वीडियो में उन्होंने लोगों को शामिल होने की अपील की थी। कार्यक्रम के कैंसिल बाद उन्होंने हिंदू संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि तेरा बाप हूं मैं.. वहीं आउंगा। मैं परमेश्वर का दास हूं.. मुझे आने से कोई नहीं रोक सकता है। एक यूट्यूब चैनल को भी उन्होंने धमकी दी है। सोशल मीडिया के कई यूजर्स इन वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

कौन है पास्टर बजिंदर सिंह? लगे थे ये आरोप

बता दें कि बजिंदर सिंह चंडीगढ़ का रहने वाले हैं। वह अपने आपको पास्टर बताते हैं। भांगड़ा बीट पर यीशू के भजन गाते हैं। बजिंदर सिंह पंजाब के कई शहरों में बड़ी सभाएं करते हैं। इनके वीडियोज सोशल मीडिया में चर्चा में रहे हैं। हाथ से लोगों को छूकर कभी फूंक मारकर या कुछ मंत्र जैसे पढ़कर लड़कों को मंच पर दौड़ाने की बात करते हैं। आपको यह भी बताते चले कि बजिंदर सिंह पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप लगते ही बजिंदर सिंह लंदन जाने वाला था, लेकिन पुलिस की टीम ने उसको एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। बजिंदर सिंह पर रेप के साथ धर्मांतरण कराने का भी आरोप लग चुका है। बजिंदर सिंह के ठिकानों पर ED की भी कार्रवाई हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  शिक्षक हुआ साइबर ठगी का शिकार, खाते से 4 लाख 500 रुपए कर दिए पार

यह भी पढ़ें: वैकेंसी सवा लाख, आवेदन 60 हजार, PM Internship Scheme के आवेदकों का सिलेक्शन शुरू

यह भी पढ़ें: खौलते दूध का बॉयलर फटा, एक महिला का सिर धड़ से अलग, दूसरी का सिर फटा

यह भी पढ़ें: लड़की देखने आये लड़के वालों को मंदिर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button