Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में समर कैंप पर लगी रोक, स्कूल शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: नौतपा का आज छठवां दिन है। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी तपती गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। इसी बीच गर्मी में आयोजित की जानें वाली समर कैंप पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टर और डीईओ को पत्र जारी करते हुए भीषण गर्मी और लू चलने के चलते समर कैंप पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिया है। बता दें कि 13 मई को समर कैंप आयोजित करने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने नया आदेश जारी किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन बच्चों के लिए किया गया था, लेकिन बढ़ती गर्मी के चलते अब स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्काल इसे बंद करने का आदेश दिया है। आपकी राहत के लिए बता दें की मानसून की भारत में एंट्री हो गई है। मानसून अब केरल के रास्ते पहुंच चूका है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून समय से दो दिन पहले पहुंचा है।

वहीं, मौसम विभाग द्वारा 11 तारीख तक छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: पुणे कार दुर्घटना में नाबालिग की मां पुलिस जांच के घेरे में, शिवानी अग्रवाल की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच

यह भी पढ़ें: सनी देओल पर प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप, कहा- पैसे मांगते रहे, लेकिन…

यह भी पढ़ें: परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी, कहा- हम हमले को हैं तैयार !

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button