छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर एक्शन शुरू, हत्या के मुख्य आरोपी अयाज खान के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कबीरधाम/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने बुलडोजर एक्शन के लिए पूरे देश में फेमस है। उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी बदमाशों पर लगाम कसने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की थी। अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की नई सरकार ने भी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बुलडोजर एक्शन शरू कर दिया है।

कबीरधाम जिले में साधराम यादव मर्डरकेस के मास्टरमाइंड अयाज खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज 25 जनवरी को आरोपी की दुकान पर बुलडोजर चला दिया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रही।

दरअसल, बीते 20 जनवरी को कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव (50) नामक शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के 5 आरोपियों को 21 जनवरी की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन 5 आरोपियों में मास्टरमाइंड अयाज खान भी शामिल था। लिहाजा अयाज खान के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसके दुकान पर बुलडोजर चला दिया । आरोपी अयाज खान की आटा चक्की को जमींदोज कर दिया गया है।

इस मामले को लेकर कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि मुख्य आरोपी अयाज खान के ऊपर पहले से ही 9 मामले दर्ज हैं। घटनास्थल पर पुलिस को मोबाइल और लैपटॉप मिला था। आरोपी ने रेसिडेंशल एरिया में कमर्शियल यूज करते हुए प्रॉपर्टी बना रखी थी जिसे जमींदोज कर दिया गया।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

भाकपा ने दिया फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे:  कोरबा जिले सहित आसपास के जिले में फ्लोरा मैक्स से ठगी की शिकार महिलाओं द्वारा आईटीआई चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा...

Related News

- Advertisement -