छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में ईमानदार छवि के IPS मयंक श्रीवास्तव ने संभाला आयुक्त का कार्यभार,जानिए उनका सफरनामा

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय में बड़ा बदलाव हुआ है। विभाग के नए आयुक्त सह संचालक मयंक श्रीवास्तव ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।

वरिष्ठ आईपीएस और निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने मयंक श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारी उपस्थित थे।

कोरबावासियों के दिल में बनाई जगह

बता दें कि मयंक श्रीवास्तव कोरबा SP रहकर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के नाम से जाने जाते है । वही मयंक श्रीवास्तव के कार्यकाल में कोरबा जैसी धरती पर भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले पस्त रहते थे । ईमानदार छवि के मयंक श्रीवास्तव् ने कोरबा को बेहतर पुलिसिंग के गुर सीखा गए । इसी के चलते वे कोरबा वासियों के दिल में जगह बनाने में पूरी तरह सफल रहे । अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है। जनसम्पर्क विभाग में आयुक्त का कार्यभार सौपा गया है । निश्चित ही अपनी कुशलता के दम पर जनसम्पर्क विभाग को भी नया आयाम देंगे।

कौन हैं मयंक श्रीवास्तव

ज्ञात हो कि 2006 बैच के मयंक श्रीवास्तव पर छत्तीसगढ़ सरकार की ब्रांडिंग करने की जिम्मेदारी होगी। कई सालों तक लूप लाइन में रहे मयंक श्रीवास्तव ने शानदार वापसी हुई है। मूल रूप से यूपी के रहने वाले मयंक श्रीवास्तव अभी अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे। आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों बतौर पुलिस कप्तान की कमान संभाली है। बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ ही यह कोरबा जैसे बड़े जिलों में रह चुके हैं। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें कोरबा एसपी पद से मुक्त करते हुए रायपुर बुला लिया गया था।

उसके बाद उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिल सकी थी। मयंक की गिनती हमेशा से परिणाम देने वाले अफसरों में रही है। यह बात अलग है कि बीते 5 सालों में मयंक श्रीवास्तव मेन स्ट्रीम की पुलिसिंग से दूर थे।

जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार की शाम राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।  बता दें कि मयंक श्रीवास्तव ने नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है।

सीएम साय से मुलाकात से पहले जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय कामकाज की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर जनसंपर्क संचालनालय और छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारी मौजूद थे।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,120SubscribersSubscribe
Rashifal

राशिफल 21 जनवरी 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का...

आज का राशिफल : 21 जनवरी का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क, सिंह और तुला राशि के लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहने...

Related News

- Advertisement -