छत्तीसगढ़ के लगभग 2 लाख शिक्षक हड़ताल पर, पदोन्नति सहित 5 मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के करीब 1 लाख 80 हजार शिक्षक गुरुवार को सामूहिक छुट्टी लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। शिक्षक वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, समयमान, पदोन्नति, पेंशन समेत अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।

वहीं शिक्षकों के एक साथ हड़ताल पर चले जाने पर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होगा।

मोर्चा के प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि, आज प्रदेश के सभी शिक्षक रैली निकालकर सीएम और सचिव के नाम पर ज्ञापन सौपेंगे। हमारी मुख्य मांग है कि, सरकार बनने के पहले जन घोषणा पत्र जो था, उसमें मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों की वेतनमान दूर करने की बात कही गई थी। इसके साथ बोनस वेतनमान देने की बात कही गई थी और केंद्र के सामान देय तिथि से महगाई भत्ता देने की बात कही गई थी। लेकिन सरकार अब तक कोई मांग पूरा नहीं किया है।

अपना वादा पूरा करे सरकार

उन्होंने आगे कहा कि, मांगे पूरी ना होने की वजह से समस्त शिक्षक काफी आक्रोशित हैं। आज हजारों की संख्या में प्रदेश के शिक्षक रैली निकालकर जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री और सचिव के नाम ज्ञापन सौपेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, हमारी मांग है कि, सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा करे, अन्यथा आने वाले समय में भी चरणबद्ध हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम चाहते हैं कि, सरकार ने जो वादा किया है, उसको पूरा करे, ताकि, शिक्षक स्कूलों में जाकर पढ़ाई करवाएं।

शासन- प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे ने आगे कहा कि, आज पूरे स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति है। क्योंकि, पूर्व में भी हमारे द्वारा मुलाकात और ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था। लेकिन लगातार अनदेखी करने के कारण, शिक्षक विवश होकर सड़क पर लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसके लिए पूरी तरह से शासन- प्रशासन जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें: जुएं के फड़ पर कटघोरा पुलिस ने मारा छापा, आधा दर्जन जुआरियों को किया गया गिरफ्तार…57,010 रुपये नगदी समेत 52 पत्ती ताश की गड्डी जब्त

यह भी पढ़ें: ज्वाइंट अकाउंट में जमा थे 9 K, अचानक जीरो हुआ बैलेंस, ठगों ने रचा ऐसा खेल बैंक और ग्राहक को भनक तक नहीं लगी

यह भी पढ़ें: ATM से पैसे निकालने पर लगता है चार्ज, देखें अलग-अलग बैंकों की लिस्ट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

जीजा ने सुपारी देकर करवा दिया साले का कत्ल, सामने आई...

उत्तरप्रदेश संभल/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नौ दिन पहले हुए टीटू चौधरी नाम के युवक की हत्या की गई थी. इस मामले...

Related News

- Advertisement -