छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोरबा के कटघोरा शाखा द्वारा गोकुल धाम कटघोरा मे चैतन्य देवियों की झाकी लगायी गयी इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेम पटेल जी, कटघोरा नगर निगम उपाध्यक्ष श्री बजरंग पटेल, बी. के कुसुम उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने देवियों की झांकी के दर्शन कर दीप प्रज्वलन किया और साथ ही संस्था के प्रति अपने शुभ कामनाये व्यक्त किये | साथ ही झांकी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ भी लगी रही और झांकी देख कर मंत्रमुग्ध हो गए लोग, एक पल के लिए उन्हें लगा की यह सभी प्रतिमाये है लेकिन फिर पता चला की यह ब्रह्माकुमारी की साधक बहने है।
Editor in Chief