
चित्तौड़गढ़/स्वराज टुडे: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार ब्लॉक स्थित सालेरा सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना ने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है.
स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में एक शिक्षक और शिक्षिका की आपत्तिजनक हरकतें सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है.
CCTV से सामने आई शर्मनाक हरकत
स्कूल के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में शिक्षक और शिक्षिका को अश्लील स्थिति में कैद किया गया. वीडियो में उन्हें कभी एक कोने में, तो कभी दूसरे कोने में अनुचित व्यवहार करते हुए देखा गया. जब अन्य महिला शिक्षिकाएं आतीं, तो वे अपनी हरकतें रोक देते, लेकिन उनके जाते ही फिर से अश्लील गतिविधियों में लिप्त हो जाते.
https://x.com/educationnagari/status/1880877036136485197?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1880877036136485197%7Ctwgr%5E8983fb1cff913c659ba94e30f6ec8287a37180cd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए निलंबन के आदेश जारी किए. हालांकि वीडियो की सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विभाग ने तत्काल जांच के आदेश देकर मामले को गंभीरता से लिया है.
ग्रामीणों में आक्रोश, की बर्खास्तगी की मांग
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना प्रभारी और उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर दोषी शिक्षकों की बर्खास्तगी की मांग की थी. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं शिक्षा के पवित्र माहौल और बच्चों के भविष्य पर गलत प्रभाव डालती हैं.
यह भी पढ़ें: होनी को कौन टाल सकता है? विधाता का ऐसा खेल…, दुल्हन की गोद में दूल्हे की मौत!
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी के बदल गए तेवर… ससुराल छोड़ा, पति के साथ रहने के लिए रखी ये शर्त
यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

Editor in Chief